सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव में खंड चिकित्सा अधिकारी ने सेक्टर पालीडीह की ली बैठक : मलेरिया तथा मौसमी बीमारियों में त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के दिये निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

पत्थलगांव: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जेम्स मिंज ने सेक्टर पालीडीह का मीटिंग लिया । मीटिंग में मिशन इंद्रधनुष के तहत हो रहे टीकाकरण को यू विन पोर्टल में एंट्री करने हेतु निर्देशित किया साथ ही मलेरिया तथा मौसमी बीमारियों जैसे उल्टी दस्त इत्यादि को त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ।

डॉ जेम्स मिंज ने शिशु एवम मातृ मृत्यु दर को कम करने विशेष कार्य योजना बना कर कार्य करने हेतु निर्देशित किया । हड़ताल के समय के जो भी बैकलॉग कार्य हैं उसे प्राथमिकता के साथ पूरा करने एवम गंभीर कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराने हेतु निर्देश दिया । सर्पदंश के मरीजों का झाड़ फूंक ना कराने एवम डॉक्टरी चिकत्सा कराने लोगो को जागरूक करने बैठक में निर्देश दिए गए। इस बैठक में सेक्टर पालीडीह के सभी आरएचओ सभी सी एच ओ सेक्टर सुपरवाइजर एवम चिरायु टीम उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!