जिले के कोटवारों हेतु आगामी विधान सभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था संबंधी कार्यशाला का जांजगीर पुलिस द्वारा किया गया आयोजन
September 16, 2023एक दिवसीय कार्यशाला में ज़िले के लगभग 470 कोटवार हुए प्रशिक्षित, नव निर्मित आडिटोरियम हॉल जाँजगीर आयोजित हुई कार्यशाला
चुनाव ड्यूटी के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों, चुनाव प्रक्रिया, आदर्श आचार संहिता आदि के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण
आगामी विधान सभा निर्वाचन 2023 को शांति पूर्ण, सुरक्षित करायें जाने के संबंध में दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा
जिला पुलिस द्वारा आगामी विधान सभा निर्वाचन 2023 को सुरक्षा ब्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जिला पंचायत जांजगीर के पास नव निर्मित आडिटोरियम हॉल में चुनाव संबंधी प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें जिले के उपस्थित कोटवारों को चुनाव कार्य के संबंध में पुलिस विभाग के द्वारा विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।
चुनाव ड्यूटी के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों , चुनाव प्रक्रिया, आदर्श आचार संहिता आदि के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण। आगामी विधान सभा निर्वाचन 2023 को शांति पूर्ण, सुरक्षित करायें जाने के संबंध में दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश।
कार्यशाला के दौरान लगभग 470कोटवार उपस्थित रहें जिन्हे अपने-अपने गांव क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालें की जानकारी थाना /चौकी प्रभारी पुलिस को देने हेतु निर्देशित किया गया।
उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ज़िला जाँजगीर चाँपा विजय अग्रवाल ने कोटवारो को संबोधित करते हुए, उनके कर्तव्यों व महत्व से अवगत कराया।
श्रीमती अर्चना झा अति पुलिस अधीक्षक जांजगीर, ने चुनाव के दौरान किए जाने वाले कार्यों व सावधानियों को पीपीटी के माध्यम से समझाया, श्री सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य अपर कलेक्टर जांजगीर ने आदर्श आचार संहिता व चुनावी प्रक्रिया से अवगत कराया।
प्रशिक्षण उपरांत सभी को चुनाव के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों संबंधी पोम्पलेट्स भी वितरित किए गए।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर संदीप ठाकुर, नायब तहसीलदार प्रशांत पटेल, प्रदीप कुमार जोशी रक्षित निरीक्षक जांजगीर, प्रवीण कुमार द्विवेदी निरीक्षक चुनाव सेल प्रभारी जांजगीर एवं चुनाव सेल स्टाफ भी उपस्थित रहे।