ओजोन परत के घटते क्षरण एवं अम्ल वर्षा पर चेतना जागृत करने हेतु किये गए विभिन्न कार्यक्रम, मनाया गया ओजोन दिवस
September 20, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कुनकुरी/जशपुर
शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय बरगांव में ओजोन दिवस के अवसर पर ग्रामीणों में जंगल के काटने से होने वाले दुष्परिणाम पर एक शानदार नूक्कड़ छात्रो ने विज्ञान की व्याख्याता श्रीमती जया सिंह के निर्देशन में प्रस्तूत किया जिसे ग्रामीणों द्वारा सराहा गया। ग्राम बरगांव के गलियों में जुलुस निकाला गया और छात्रों के द्वारा मुनादी करते हुए ग्रामीणों के मध्य जन जागरूकता किया गया। समस्त छात्रों ने वापिस लौटकर विद्यालय में ओजोन दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रस्तुति की जिसमे कटते वनों की पीड़ा,गीत संवाद चर्चा परिचर्चा आयोजित हुई इसी क्रम में इको क्लब के द्वारा प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम भी किया गया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती ज्योति तिर्की ने कहा कि विज्ञान विभाग द्वारा श्रीमती जया सिंह, प्रीति लकड़ा एवम मनीषा भगत इन सभी ने इतने सुंदर तरीके से कार्यक्रम की प्रस्तुति की कि सबने इस ओर ध्यान आकर्षित हुए है। वैश्विक स्तर पर इसके क्षरण को लेकर चिंता व्याप्त है। यह जागरूकता भविष्य में इस क्षरण को रोकने का बेहतर तरीका हो सकता है। इसी तरह के कार्यक्रमो से जन चेतना का विकास होता है। व्याख्याता जया सिंह ने कहा कि ओजोन परत के क्षरण और प्रकृति के अंधाधुंद दुरुपयोग एवम प्रौद्योगिकी के दुष्परिणाम के रूप में अमल वर्षा के रूप में सामने आ रहे हैं।इससे हमें सभी ओर से प्रयास करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में व्याख्याता जयमन तिर्की,मिथलेश कुमार पाठक, सचितानन्द यादव, प्रदीप कुंमार दास, आरती डूंगडुंग, पियाली सिन्हा सहित अन्य कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।