कड़ी मेहनत, अनुशासन एवं पढ़ाई के प्रति विशेष जागरूकता बनाए रखकर ही जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है – सेराज खान
September 20, 2023स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी मध्यम विद्यालय नारायणपुर में सम्मान समारोह सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कुनकुरी/जशपुर
नारायणपुर: स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी मध्यम विद्यालय नारायणपुर में 20 सितंबर बुधवार को सम्मान समारोह सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मोहम्मद सेराज खान उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कुनकुरी पदेन अध्यक्ष शिक्षा समिति जनपद पंचायत कुनकुरी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जनपद पंचायत सदस्य दाराखरिका श्रीमती काजल कुशवाह, सरपंच ग्राम पंचायत नारायणपुर श्रीमती मुक्ति लता प्रधान, विधायक प्रतिनिधि हेमंत कुमार यादव, अध्यक्ष शिक्षा समिति नारायणपुर राहुल कुमार बंग एवं गणमान्य नागरिकों के साथ अभिभावक सम्मिलित हुए।
कक्षा दसवीं एवं कक्षा बारहवीं में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाले छात्र आशुतोष भगत, लीना यादव, उमावती चौहान, संजना निराला को उनके उज्जवल भविष्य एवं प्रोत्साहन हेतु मुख्य अतिथि के द्वारा नगद पारितोषिक प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि सेराज खान द्वारा विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों से प्रसन्न होकर विद्यालय प्रबंधन को 21 नग साड़ियां उपहार स्वरूप प्रदान की। इस अवसर पर अपना उद्बोधन देते हुए मुख्य अतिथि ने अपनी माता की बातों को याद करते हुए बच्चों को संबोधित किया और कहा कि कड़ी मेहनत, अनुशासन एवं पढ़ाई के प्रति विशेष जागरूकता बनाए रखकर ही जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है।
शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर कुनकुरी विधायक एवं संसदीय सचिव यूडी मिंज द्वारा घोषित वाटर कूलर एवं कुश्ती हेतु मैट विद्यालय को प्रदान किया जा चुका है एवं विद्यालय के विकास में विभिन्न प्रकार की योजनाओं का विचार विधायक की आकांक्षाओं में है इन उद्बोधनों के साथ राहुल बंग ने छत्तीसगढ़ में टॉप 10 आने वाले विद्यालय के छात्रों को भारत में निशुल्क भ्रमण की सौगात दी।
श्रीमती काजल कुशवाह के द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रोत्साहन एवं श्रीमती मुक्ति लता प्रधान सरपंच के द्वारा सभी छात्रों को आगे बढ़ने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहने का संदेश दिया गया। विद्यालय प्रबंधन के द्वारा उत्कृष्ट छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया तथा आगंतुक मेहमानों को भेंट दिया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अगुस्टिना तिग्गा के द्वारा समस्त अतिथियों का आभार एवं आने वाले विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। शपथ का वचन उत्तम कुमार यादव के द्वारा किया गया। विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता महेश केेरकेट्टा के द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने हेतु आगंतुकों का विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं, समस्त विद्यार्थियों को उनके सहयोग के लिए आभार प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती संगीता तिर्की, सुश्री अर्चना मिंज एवं अजय कोरी के द्वारा राजेंद्र कुमार पटेल, हसीबुद्दीन राय के दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं भारत स्काउट एवं गाइड के स्काउटर एवं गाइडर के द्वारा अभूतपूर्व सहयोग प्रदान किया गया।