टेबल टेनिस व बैडमिंटन में जे.एन.एम. चिकित्सा महाविद्यालय बनी विजेता

टेबल टेनिस व बैडमिंटन में जे.एन.एम. चिकित्सा महाविद्यालय बनी विजेता

September 20, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हीरक जयंती छ. ग. इंटर मेडिकल कॉलेज खेल सप्ताह का आयोजन दिनांक 09 से 15 सितंबर तक किया गया।  प्रतियोगिता का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने किया इस अवसर पर अधिष्ठाता डॉ. तृप्ति नगरिया, डॉ. मानिक चटर्जी, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, एवम्ं भारी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेI

प्रतियोगिता का प्रारंभ टेबल टेनिस से हुआ जिसके बालक वर्ग में शासकीय जे. एन. एम. चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर ने श्री बालाजी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस को हराया I बालिका वर्ग में श्री बालाजी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ने  रायपुर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस को हराया I  टेबल टेनिस एकल बालिका वर्ग में सृष्टि लकड़ा शासकीय सी. एल. सी. चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग  ने  रीतिका तिर्की शासकीय जे. एन. एम. चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर को हराया I टेबल टेनिस डबल बालक वर्ग में श्री बालाजी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस रायपुर ने शासकीय जे. एन. एम. चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर को हराया Iटेबल टेनिस डबल  बालिका वर्ग में श्री बालाजी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ने रायपुर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस को हराया I संपूर्ण प्रतियोगिता में मनीष, सुधांशु गुप्ता, गौतम, देवेंद्र, इशिता, गार्गी, कीर्ति, नूपुर, रूबी, मिलनी, रीतिका का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा I बैडमिंटन प्रतियोगिता 11 से 12 सितंबर तक खेली गई। इसके टीम इवेंट के बालक वर्ग शासकीय  जे. एन. एम. महाविद्यालय  रायपुर ने संघर्षपूर्ण मुकाबले मे शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज भिलाई को 02-01 हराकर विजेता का खिताब प्राप्त किया I बैडमिंटन प्रतियोगिता के टीम  इवेंट के बालिका वर्ग सिम्स मेडिकल महाविद्यालय  बिलासपुर ने  आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस को 02-00 हराकर विजेता का खिताब प्राप्त किया I बैडमिंटन प्रतियोगिता में रुद्र, प्रदीप सलाम, आदित्य जैन, श्रेयांस सिन्हा, विनीत, टीना, नाज़, मधुरा, एरिन ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया I

वालीबाल प्रतियोगिता 14 से 15 सितंबर तक खेली गई जिसमें बालक व बालिका दोनों वर्गों में रायपुर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस विजेता रहा I बालिका वर्ग में रिम्स ने शासकीय जे. एन. एम. चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर को 02-01 से परास्त किया एवं बालक वर्ग में रिम्स ने शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगाँव को 02-00 से परास्त किया

इसमें सिद्धार्थ, ललित, रुस्तम, मीनाक्षी, का प्रदर्शन सराहनीय  रहा I  विजेता व उपविजेता खिलाडियों को पुरस्कार अधिष्ठाता डॉ. तृप्ति नगरिया, व डॉ. मानिक चटर्जी के कर कमलो द्वारा प्रदान किया गया I इस अवसर पर डॉ. निधि पाण्डेय, डॉ. सुमित त्रिपाठी, व समस्त प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे I प्रतियोगिता में रेफरी का दायित्व स्कूल ऑफ स्टडी इन फिजिकल एजूकेशन पं. रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के प्रशिक्षु छात्रों  ने निष्पक्ष ढंग से निर्वाह  किया I प्रतियोगिता को सुचारु एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने में डॉ. संदीप चंद्राकर अध्यक्ष महाविद्यालय  खेल समिति खेल अधिकारी डॉ. सुधीर राजपाल, महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ललित, आकाश, गगन, विष्णु, सुशोभन, नीरज, आलोक का योगदान सराहनीय रहा I प्रतियोगिता में आयोजक महाविद्यालय पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के अलावा शासकीय  चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर, शासकीय  चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगाँव, शासकीय  चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग, शंकराचार्य भिलाई, श्री बालाजी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस रायपुर,  रायपुर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, सम्मिलित हुए I