बड़ी खब़र जशपुर : जिला मुख्यालय में ठेकेदारों के बीच विवाद में चली गोली, पुलिस पहूंची मौके पर

Advertisements
Advertisements

स्कूल निर्माण एवं मरम्मत कार्य में हो रहे भीषण भ्रष्टाचार से ठेकेदारों में वर्चस्व को लेकर बढ़ी प्रतिस्पर्द्धा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

निर्माण कार्यो से संबंधित विभागों में ठेकेदारों के बीच वर्चश्व की लड़ाई को लेकर बने तनाव के वातावरण ने जिला मुख्यालय में सनसनीखेज गोलीकाण्ड को जन्म दे दिया। मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरईएस जशपुर कार्यालय के पास टेण्डर विवाद को लेकर ठेकेदारों के बीच तनाव इतना बढ़ गया कि एक ठेकेदार ने दुसरे ठेकेदार के उपर गोली चला दी। यद्यपि इस घटना में किसी के भी घायल होने की जानकारी नही है।

घटना की सूचना पाकर जशपुर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहूंच गई है और प्रकरण में संलिप्त लोगो को कोतवाली लेकर पहूंची है। प्रारंभिक रूप से अपुष्ट जानकारी मिली है कि क्षेत्र में विद्यालयों के मरम्मत एवं निर्माण से संबंधित निकले करोड़ो के टेण्डर को लेकर ठेकेदारों के गुटों में आपसी विवाद चल रहा था जिसकों लेकर यह काण्ड घटित हुआ है।

इस घटना से मचे हंगामा को देखकर विभागीय कर्मचारियों ने मौके से खिसक लेना ही उचित समझा। पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का वातावरण बन रहा है। विभागीय अधिकारी इसे ठेकेदारों का आपसी मामला बताकर पल्ला झाड़ रहे है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!