जश-प्रण मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत शत् प्रतिशत मतदान हेतु लोगों को करें जागरूक, मतदान हेतु दिलाएं शपथ, जागरूकता कार्यक्रम में बैनर का अवश्य करें उपयोग – कलेक्टर जशपुर

जश-प्रण मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत शत् प्रतिशत मतदान हेतु लोगों को करें जागरूक, मतदान हेतु दिलाएं शपथ, जागरूकता कार्यक्रम में बैनर का अवश्य करें उपयोग – कलेक्टर जशपुर

September 21, 2023 Off By Samdarshi News

स्कूलों, महाविद्यालय एवं विभागीय कार्यक्रमों में रैली, नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी, मतदाता जागरूकता पर गोष्ठी, कवि सम्मेलन, रंगोली, मानव श्रृंखला निर्माण, स्लोगन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण कर नए मतदाताओं को भी करें जागरूक

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल द्वारा जश-प्रण मतदाता जागरूकता अभियान, स्वीप जशपुर के तहत् विधान सभा निर्वाचन 2023 में शत् प्रतिशत मतदान हेतु नोडल अधिकारियों से जिले के समस्त स्कूलों, महाविद्यालय के परिसर एवं विभागीय कार्यक्रमों जहां आम लोगों व विभाग के लाभार्थियों का समूह उपस्थित होते हैं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत उन्हें मतदान करने के लिए जागरूक के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मतदाताओं को मतदान करने के लिए शपथ दिलाते समय बैनर का उपयोग अवश्यक रूप से करने कहा गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैनर में अपने विद्यालय, महाविद्यालय का नाम दर्शित करने, प्रतिदिन कुछ न कुछ कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही की गई जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी एवं फोटो शेयर करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कैंपस के बाहर रैली, नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी, मतदाता जागरूकता पर गोष्टी, कवि सम्मेलन, रंगोली, मानव श्रृंखला निर्माण, स्लोगन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण इत्यादि कार्यक्रम आयोजित कर नए मतदाताओं के साथ-साथ आस पास के अन्य सभी मतदाताओं को भी जागरूक करने की बात कही है।

विधान सभा के स्वीप नोडल अधिकारियों से अपने-अपने विधान सभा क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज के अतिरिक्त गांव, कस्बा, शहर, टोला, मुहल्ला जहां कही भी कोई शासकीय, सामाजिक, खेल, सांस्कृतिक अथवा साहित्यिक आयोजन हो रहा हो, वहां स्वीप की टीम उपस्थित होकर सभी को मतदान करने के लिए शपथ दिलनाने के निर्देश दिए गए हैं।