मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना : अब मिलेगी 25 लाख रुपए तक की सहायता, राज्य शासन ने जारी किया आदेश !

Advertisements
Advertisements

इस योजना के अंतर्गत चिन्हित दुर्लभ बीमारियों के इलाज के लिए मरीजों को अधिकतम 25 लाख रुपए तक की सहायता राशि दी जाएगी

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

रायपुर : मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत अब राज्य के पात्र परिवारों को 25 लाख रुपए तक की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। पूर्व में इस योजना के अंतर्गत चिन्हित दुर्लभ बीमारियों के इलाज के लिए मरीजों को अधिकतम 20 लाख रुपए तक की सहायता राशि दी जाती थी।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विधानसभा के विगत मानसून सत्र में अनुपूरक बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि को 20 लाख रुपए से बढ़ाकर 25 लाख रुपए करने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री श्री बघेल की इस घोषणा के अनुपालन में राज्य शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव द्वारा अनुमोदन के बाद सहायता राशि 20 लाख रुपए से बढ़ाकर 25 लाख रुपए करने की प्रशासकीय मंजूरी का आदेश जारी कर दिया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!