आपसी विवाद में लायसेंसी पिस्टल से हत्या करने की नियत से गोली चलाने वाले आरोपी ठेकेदार को जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

Advertisements
Advertisements

आरोपी रविन्द्र गुप्ता उम्र 35 साल निवासी पतराटोली थाना दुलदुला के विरूद्ध धारा 307 भा.द.वि. एवं 30 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध.

आरोपी रविन्द्र गुप्ता उम्र 35 साल निवासी पतराटोली थाना दुलदुला के विरूद्ध पिस्टल लायसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की जा रही है.

जप्ती – 01 नग पिस्टल, 05 नग जिंदा कारतूस, 01 खाली खोखा एवं आरोपी द्वारा वारदात में प्रयुक्त हुंडई क्रेटा वाहन.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी चन्दन गुप्ता उम्र 32 साल निवासी करबला रोड जशपुर ने थाना जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि यह दिनांक 21 सितंबर 2023 के शाम 05:00 बजे किसी कार्य से आर.ई.एस. ऑफिस गया था, ऑफिस में काम होने के बाद वहां इसे रविन्द्र गुप्ता मिला, जिससे इसका पूर्व से रूपयों का लेन-देन था।  पैसा कब दीजियेगा, बोलने पर रविन्द्र गुप्ता इसके उपर भड़क गया एवं मारपीट करने लगा। उसके पश्चात् अपने पास रखे पिस्टल से हत्या करने की नियत से प्रार्थी चन्दन गुप्ता के उपर गोली चलाकर हमला कर दिया। प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर धारा 307 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी रविन्द्र गुप्ता को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया एवं उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लायसेंसी पिस्टल, कारतूस, खाली खोखा एवं आरोपी द्वारा प्रयुक्त क्रेटा कार को जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 307 भा.द.वि. का पाये जाने पर उसे दिनांक 22 सितंबर 2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

इस प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक रविशंकर तिवारी, हायक निरीक्षक मनोज सिंह, हायक निरीक्षकश्वर वारले, आरक्षक 178 विनोद तिर्की, आरक्षक 581 धिरेन्द्र मधुकर, सैनिक थानेश्वर देमुख का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!