पुलिस द्वारा जन जागरूता अभियान चलाकर स्कूल में जाकर अभिव्यक्ति एप्स की दी जा रही है जानकारी, लोगों को सायबर क्राइम एवं ऑनलाईन ठगी से बचाव एवं सोशल मिडिया के सुरक्षित उपयोग के तरीकों से कराया जा रहा है अवगत.
September 23, 2023घरेलु हिंसा, बाल विवाह, हमर बेटी हमर मान, जुआ, नशापान के दुष्प्रभाव आदि के बारे में थाना बिर्रा पुलिस द्वारा दी गई जानकारी
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा
जांजगीर-चाम्पा : वर्तमान समय पर बढ़ते अपराध को दृष्टिगत रखते हुये जिला पुलिस द्वारा उचित बचाव के लिए लगातार स्कूल एवं सार्वजनिक स्थानों पर जाकर लोगों को जागरूक करते हुये जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में थाना बिर्रा पुलिस द्वारा दिनांक 22 सितंबर 2023 को थाना बिर्रा सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जाकर उपस्थित शिक्षकों/छात्र-छात्राओं को सायबर क्राइम एवं ऑनलाईन ठगी से बचाव एवं सोशल मिडिया के सुरक्षित उपयोग तथा घरेलु हिंसा, बाल विवाह, हमर बेटी हमर मान एवं नशापान के दुष्प्रभाव आदि के बारे में जानकारी दी गई और अभिव्यक्ति एप्प डाउन लोड कराया गया।
इस कार्यक्रम के सफल संचालन में श्री संगम राम प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक, श्री कृष्णपाल सिंह कंवर उपनिरीक्षक थाना प्रभारी बिर्रा एवं थाना बिर्रा स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।