55 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं 55 पाव देशी शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

55 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं 55 पाव देशी शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

September 23, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपियों के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत नवागढ़ पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही.

आरोपी –

(01) दिनेश सिंह उम्र 55 साल निवासी जगमहंत थाना नवागढ़

(02) ओमप्रकाश कुर्रे उम्र 31साल निवासी भटली थाना नवागढ़

(03) सुरेश कुर्रे उम्र 38 साल निवासी भठली थाना नवागढ़

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23 सितंबर 2023 को मुखबीर से सूचना मिली थी कि थाना नवागढ़ क्षेत्र के भठली, जगमहंत में अवैध शराब बिक्री की जा रही है, सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया, जहां आरोपी (01) दिनेश सिंह उम्र 56 साल निवासी जगमहन्त के कब्जे से 55 पाव देशी प्लेन शराब कीमत 4400/- रुपया, आरोपी (02) ओमप्रकाश कुर्रे 31साल निवासी भठली के कब्जे से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 3000/-रुपया, आरोपी (03) सुरेश कुमार कुर्रे उम्र 38 साल निवासी भठली के कब्जे से 25 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 2500/- रुपया को बरामद किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध थाना नवागढ़ में अलग-अलग अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान (01) दिनेश सिंह उम्र 56 साल निवासी जगमहंत (02) ओमप्रकाश कुर्रे उम्र 31 साल निवासी भठली (03) सुरेश कुमार कुर्रे उम्र 38 साल निवासी भठली थाना नवागढ़ के विरुद्ध अपराध धारा का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 23 सितंबर 23 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

इस प्रकरण की कार्यवाही मेनिरीक्षक कमलेश सेंडे, उपनिरीक्षक रमेश एक्का,सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कश्यप,  सहायक उपनिरीक्षक बाबूलाल दिवाकर, आरक्षक जनक कश्यप, आरक्षक बलराम यादव, आरक्षक अनील कुर्रे एवगठित विशेष टीम का सराहनीय योगदान रहा।