केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने परिवर्तन यात्रा में वादाखिलाफी का उठाया मुद्दा, मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धि, भूपेश को बताया क्रेडिट चोर, पीएम मोदी वादा नहीं, सीधे काम करते हैं, भूपेश वादा करके वादाखिलाफी करते हैं

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने परिवर्तन यात्रा में वादाखिलाफी का उठाया मुद्दा, मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धि, भूपेश को बताया क्रेडिट चोर, पीएम मोदी वादा नहीं, सीधे काम करते हैं, भूपेश वादा करके वादाखिलाफी करते हैं

September 24, 2023 Off By Samdarshi News

पीएससी फर्जीवाड़ा कर रिश्तेदारों को सरकारी नौकरी, होनहार बेरोजगारों का सड़क पर नग्न प्रदर्शन, 

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की परिवर्तन यात्रा का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। यात्रा में भारी जन सैलाब उमड़ रही है।  प्रदेश का पूरा माहौल बदल गया है। लोगों में भाजपा को लेकर उम्मीद जागी है। वहीं कांग्रेस के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है। जिसका असर चुनाव में साफ तौर पर देखने को मिलेगा।

कोरोना काल में मुफ्त वैक्सीन, 80 करोड़ परिवार को मुफ्त अनाज

मनसुख मांडविया ने बताया कि देश में कोरोना आया। कोरोना के समय मोदी सरकार ने देश में सभी लोगों को मुफ्त इलाज और वैक्सीन देने की बात कही। उस समय एक डोज की कीमत 12 सौ रुपए थी। मान लीजिए एक परिवार में 5 परिवार है तो एक डोज का 6 हजार रुपए खर्च होगा। तीन डोज में 18 हजार रुपए का खर्च हुआ। मोदी ने सभी को मुफ्त वैक्सीन दिया। और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उसमें अपना फोटो छपवाया। ऐसा करने वालों को दोबारा सत्ता में नहीं आना चाहिए। मोदी कहते नहीं करते हैं। देश में लॉकडाउन लगा। मजदूरों-गरीबों को पेट पालने की समस्या आई। तब मोदी ने 80 करोड़ लोगों के लिए मुफ्त अनाज दिया, आज भी मिल रहा है। लेकिन भूपेश गरीब के पेट के उस चावल को भी खा गए मोदी देश के लिए काम करते हैं। बघेल सरकार और उसके मंत्री पैसे के लिए काम करते हैं। दो वीडियो वायरल हुआ है, उसे सबने देखा है।

पीएससी में रिश्तेदारों को नौकरी, बेरोजगारों का सड़कों पर नग्न प्रदर्शन

केंद्रीय मंत्री मांडविया ने याद दिलाया कि, भूपेश बघेल ने कहा था कि सरकार में आएंगे तो बेरोजगारी भत्ता देंगे। शर्म के साथ कहना पड़ रहा है कि यहां के बेरोजगार जवानों को अपने अधिकार के लिए नग्न होकर दौड़ लगानी पड़ी। दूसरी तरफ पीएससी घोटाला करके रिश्तेदारों की नियुक्ति कर दी गई है। वहीं मेरिट वालों को नग्न प्रदर्शन करना पड़ा। ऐसी सरकार को अब नहीं चुनना है।

शराबबंदी का वादा निभाओ, पोस्टर ना लगाओ

मनसुख मांडविया ने कहा, भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ में बड़ा बड़ा पोस्टर लगा दिया है। लोगों का कहना है कि पोस्टर ना लगाओ, वादा निभाओ। आपने शराबबंदी का वादा किया था। विधानसभा में कहा था कि हम शराबबंदी करेंगे लेकिन वादा नहीं निभाया। वादा करके निभाने का काम तो नरेंद्र मोदी करते हैं।

भाई मोदी ने अपने बहनों को दिया 33 प्रतिशत आरक्षण 

मोदी जी ने कहा था कि भाजपा सरकार बनेगी तो विधानसभा और लोकसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण देंगे। हम लोग वोटिंग करके आए हैं। हमारे सांसद अरुण साव,विजय बघेल, सुनील सोनी वोटिंग करके आए हैं। 75 साल बाद हमारी बहनों को 33 प्रतिशत आरक्षण मिला है। बहनों जोर से कहना हमारे देश के भाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं को अधिकार दिया है। उन्होंने अपना वादा पूरा किया है।

किसानों के जेब में पैसा दिया, लेकिन क्रेडिट नहीं लिया

मनसुख मांडविया ने कहा कि हमने नहीं कहा था कि किसान सम्मान निधि के तहत किसानों की मदद करेंगे। कांग्रेस की सरकार होती तो बार बार कहते, हम ये करेंगे। वो करेंगे। लेकिन कहने के बाद भी वो नहीं करेंगे। मोदी जी को लगा कि मेरे छोटे किसान की जेब में पैसा नहीं होता है। फसल के सीजन आने पर बीज खरीदने के लिए, दवाई खरीदने के लिए पैसा नहीं होता है। मोदी जी ने घोषणा नहीं की, सीधे किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को हर चार महीने में दो हजार रुपए उसके अकाउंट में दे दिया। ऐसे में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को लगा कि मोदी किसानों को पैसा दे रहे हैं। किसान मोदी को वोट दे देंगे तो उन्होंने क्या किया। यहां के किसानों का नाम ही नहीं दिया। सही लिस्ट नहीं दिया। इस वजह से आज छत्तीसगढ़ के कई किसान भाई मोदी जी के किसान सम्मान निधि से वंचित है। यहां किसानों के साथ अन्याय हो रहा है। अउ नई सहिबो बदल के रहिबो।

मुख्यमंत्री भूपेश ने गरीबों का पक्का मकान छीना

मनसुख मांडविया ने बताया कि मोदी सरकार ने देश में तीन करोड़ से अधिक शहरी क्षेत्रों में गरीबों को पक्का मकान दे दिया। पर छत्तीसगढ़ में गरीबों को पक्का मकान मिलेगा तो मोदी को वोट कर देंगे। इस वजह से बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ में 16 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास से वंचित कर दिया।

अमीर-गरीब सबका इलाज

केंद्रीय मंत्री मांडविया ने कहा कि बीमारी कभी पूछकर नहीं आती है। अमीर के घर भी बीमारी आती है। गरीब के घर भी आती है। अमीर के घर बीमारी आती है तो उसके जेब में पैसा होता है, वह इलाज करवा लेता है, लेकिन गरीब के बीमारी आती है तो उसके जेब मेंपैसा नहीं होता है। गरीब परिवार इलाज नहीं करवा पाते हैं। मोदी जी ने आयुष्मान योजना शुरू किया। इस योजना ने गरीबी और अमीरी की खाई को पाट दिया। निजी अस्पताल में सभी का इलाज हो रहा है। 5 लाख रुपए इलाज की गारंटी दे रहा है। छत्तीसगढ़ में 5 लाख गरीब लोगों को लाभ मिला है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से कहा कि समाज के बीच भ्रम फैलाने वालों को सबक सिखाये। वहीं मोदी सरकार ने जनता के हित में जो काम किए है, उससे लोगों को अवगत कराए और भाजपा की सरकार बनवाए। लोगों का उत्साह देखकर अब मेरा विश्वास पक्का हो गया है कि  भाजपा जीतेगी।