जशपुर कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम लोगों की समस्याएं : अधिकारियों को समय सीमा में आवेदनों को निराकृत करने के दिये निर्देश
September 25, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने जनदर्शन के माध्यम से ग्रामीण जनों की शिकायतों और समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।
जनदर्शन में आज जीवनदीप समिति के तहत काम करने वाले कर्मचारियों के वेतन वृद्धि, स्थानांतरण, रसोईया के पद पर नियुक्ति, जल जीवन मिशन के तहत पानी की व्यवस्था, बिजली बिल अधिक आने का आवेदन, नहर मरम्मत, सामुदायिक भवन का निर्माण, प्राकृतिक आपदा से हुई जनहानि की छतीपूर्ति, फर्जी पट्टा जांच किए जाने के संबंध में, राजस्व मामले, मजदूरी भुगतान,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति पर रोक लगाने सहित अन्य मामलों के आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने सभी आवेदनों का गंभीरता से अवलोकन कर सम्बंधित अधिकारियों को जनदर्शन में प्राप्त प्रकरणों का जांच कर समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए।