तपकरा क्षेत्र में तेज आंधी तूफान गरजन एवं बारिश के कारण बाधित विद्युत लाईन शीघ्र होगी बहाल, विद्युत यांत्रिकी के कर्मचारी सुधार कार्य में लगे
September 25, 2023कलेक्टर ने विद्युत यांत्रिकी विभाग को यथाशीघ्र सुधार कार्य कर विद्युत प्रवाह यथावत करने दिए निर्देश
असुविधा पर हेल्पलाइन नंबर 9201994032, 7999163049 पर कॉल कर सकते है
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने विगत दिनों तपकरा क्षेत्र में तेज आंधी तूफान गरजन एवं बारिश के कारण विद्युत लाईन बाधित होने की जानकारी विभागीय अधिकारियों से ली।उन्होंने विद्युत यांत्रिकी विभाग को यथाशीघ्र सुधार कार्य प्रारंभ कर विद्युत प्रवाह यथावत करने निर्देश दिए हैं जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी न हो।
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी मर्यादित पत्थलगांव के कार्यपालन यंत्री सुरेश खाखा ने विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित करते हुए बताया कि 33/11 की उपकेंद्र तपकरा का 33 कोव्ही० लाईन जो कि फरसाबहार से तपकरा तक सप्लाई दिया गया है। 24 सितंबर को दोपहर 02 बजे तेज आंधी तूफान गरजन एवं बारिश के कारण विद्युत लाईन बंद हो गया है जिसका पेट्रोलिंग का कार्य तपकरा वितरण केंद्र के कर्मचारियों द्वारा सात नग इंसुलेटर बदल दिया गया था किन्तु कार्य के दौरान बाम्हनमारा जंगल में कार्यरत कर्मचारियों को सुबह 7 बजे मधुमक्खियों द्वारा हमले किये जाने के कारण कार्यरत कर्मचारी घायल हो गये हैं, घायल हुए कर्मचारियों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है । विद्युत बाधित कार्य अन्य वितरण केंद्र फरसाबहार कांसाबेल एवं अकिरा के कर्मचारियों की सहायता से कार्य करवाया जा रहा है। कार्य प्रगती पर है। उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद है। हेल्पलाइन नंबर 9201994032, 7999163049 पर कॉल कर सकते है ।