आयुर्वेद औषधि से जीर्ण वात व्याधि, ज्वर, संधिवात, त्वक विकार, श्वेत प्रदर सहित अन्य रोगों का हो रहा सफल उपचार : जशपुर जिले में 3283 रोगियों को औषधि वितरण कर किया गया निशुल्क उपचार
September 27, 2023आंगनबाड़ी केन्द्र एवं स्कूलों में दी गई पोषण संबंधित जानकारी
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जशपुरनगर: जिले में आयुष विभाग के अंतर्गत आयुष पॉलीक्लीनिक, आयुषविग, स्पेशलाइज्ड थेरेपी सेंटर, सीएचसी,पीएचसी में आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी संस्था संचालित है। जहां विभिन्न रोगों एव बीमारियों की जांच कर निशुल्क दवाई का वितरण किया जा रहा है।
इसी कड़ी में 3283 रोगियों को औषधि वितरण कर निशुल्क उपचार किया गया। पंचकर्म क्रिया में नाड़ी स्वेद, सर्वांग स्वेद, नस्य एवं शीरोधारा के द्वारा 87 रोगियों का उपचार की गई ।विभाग द्वारा मुख्य रूप से जीर्ण वात व्याधि, ज्वर, संधिवात, त्वक विकार, पाददाह, गृध्रसी, जीर्ण श्वास रोग, दौर्बल्यता, जीर्ण काष रोग एवं उदर रोग की सफलता पूर्वक उपचार की गई। हाट-बाजार एवं सियान जतन क्लीनिक के माध्यम से 416रोगियों की उपचार किया गया। जिले में तीन आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर संचालित है। जहां संस्थाओ द्वारा 121 हितग्राहियों को योगाभ्यास कराया गया, साथ ही 125 हितग्राहियों को काढ़ा वितरण कराया गया। इसके साथ ही सूचना, शिक्षा एवं संचार के माध्यम से पाम्पलेट द्वारा भी लोगो को अधिक संख्या में आयुष चिकित्सा पद्धति द्वारा उपचार हेतु जागरूक किया जा रहा है।
जिला में आयुष विभाग के अंतर्गत संचालित समस्त आयुर्वेद एवं होम्योपैथी संस्थाओं में पदस्थ समस्त अधिकारी,कर्मचारियों के द्वारा शासन के आदेशानुसार पोषण माह के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास के कर्मचारियों के साथ समन्वय करते हुए संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र एवं स्कूलों में पोषण संबंधित जानकारी दी गई और साथ ही स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधियों का वितरण किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्रों में उपस्थित मितानिन, गर्भवती महिलाओं, माताओं एवं समस्त उपस्थित कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधित, साफ-सफाई से संबंधित, बच्चों की उचित देखभाल, हरी साग-सब्जियों के बारे में एवं मिलेट आहार से संबंधित जानकारी दी गई। इसके साथ ही आयुष विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और दैनिक जीवन में योगाभ्यास के लिये भी प्रेरित किया गया।