जशपुर जिले के बटइकेला में विशाल मेगा हेल्थ शिविर का हुआ आयोजन
September 27, 2023शिविर में नेत्र परीक्षण, मलेरिया, टीबी, सिकल सेल, एनसीडी सहित अन्य बीमारियों की हुई जांच
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कांसाबेल: आयुष्मान भवः अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांसाबेल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बटइकेला में विशाल मेगा हेल्थ शिविर आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा आसपास के ग्रामीणों का शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
शिविर में लगभग 500 महिला, किशोर किशोरी, गणमान्य नागरिक, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि गण, ब्लॉक के सभी मितानिन प्रशिक्षकों के साथ सेक्टर बटइकेला के सभी मितानिन उपस्थित रहे । शिविर मे 15 वीआईए स्क्रीनिंग, 55 एमसीएच स्क्रीनिंग,64 नेत्र परीक्षण, 85 एनसीडी स्क्रीनिंग, 24 ज्ठ स्क्रीनिंग, 42 मलेरिया, 9 मानसिक स्वास्थ्य, 40 आयुष्मान कार्ड, 44 आभा कार्ड,20 आयुष्मान कार्ड, 12 सिकल सेल सहित अन्य बीमारियों का जांच किया गया।150 से अधिक किशोर किशोरी कार्यक्रम में उपस्थित थे।
शिविर में 20 सास बहु का जोड़ा का सम्मान सम्मेलन भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में किशोर किशोरी के स्वास्थ्य जानकारी गुड टच बेड टच, महिला अधिकार और शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य परिवर्तन और देखभाल के विषय में काउंसलर लिली ग्रेस मिंज व रीता दुबे काउंसलर द्वारा बताया गया। साथ ही ब्लड डोनेशन दल के उपस्थिति में कुछ यूनिट डोनेट किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती निर्मला नाग सरपंच ग्राम पंचायत बटइकेला, श्रीमति ललिता बाई जनपद सदस्य कांसाबेल उपस्थित रहे।कार्यक्रम के सफल संचालन में डॉक्टर संध्या रानी टोप्पो बीएमओ कांसाबेल एव श्री ज्ञान दास महंत विकास खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक सीएचसी कांसाबेल के अगुवाई में तैनात स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सफल शिविर का आयोजन संपन्न हुआ।