जशपुर कलेक्टर ने ली स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, आदिम जाति विकास विभाग की संयुक्त बैठक

जशपुर कलेक्टर ने ली स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, आदिम जाति विकास विभाग की संयुक्त बैठक

September 27, 2023 Off By Samdarshi News

कुनकुरी, बगीचा को धूम्रपान मुक्त घोषित किए जाने आवश्यक कार्रवाई करने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर: कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, आदिम जाति विकास विभाग की कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक ली। उन्होंने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, जल जीवन मिशन, अत्याचार निवारण अधिनियम की जानकारी ली।

कलेक्टर ने जिले के सभी विद्यालयों को तंबाकू मुक्त घोषित करने हेतु स्व मूल्यांकन प्रपत्र शीघ्र स्वास्थ्य विभाग को भेजने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने जिले में सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पादन अधिनियम 2004 के तहत सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को चलानी कार्यवाही बढ़ाने निर्देशित किया। कुनकुरी, बगीचा को धूम्रपान मुक्त घोषित किए जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने हेतु स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया।

आदिम जाति विकास विभाग से अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत अनुसूचित जनजाति ,अनुसूचित जाति के पीड़ित व्यक्तियों को सामान्य जाति के व्यक्तियों द्वारा उत्पीड़न, मारपीट, डराने धमकाने जैसे प्रकरणों की जानकारी ली। प्रकरणों में पीड़ित व्यक्तियों को शासन द्वारा क्षतिपूर्ति की राशि प्रदान की जाती है जो तीन चरणों में क्षतिपूर्ति की राशि देय होती है। शेष लंबित प्रकरणों को समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल एव स्वच्छता मिशन के कार्यों की गति की जानकारी ली। बैठक में आमंत्रित निविदा में प्राप्त न्यूनतम दर पर चर्चा कर कार्यादेश हेतु अनुमोदन प्रदाय किया गया एवं विभिन्न अनुबंधों में ठेकेदारों को समयावृद्धि प्रदाय करने हेतु चर्चा कर अनुमोदन किया गया। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों में प्रगति लाने एवं समय सीमा में कार्य पूर्ण करने निर्देशित किया । बैठक में विभाग के अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।