रात्रि में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 04 नग सिनटेक्स कीमत 40,000/- रूपये बरामद, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

रात्रि में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 04 नग सिनटेक्स कीमत 40,000/- रूपये बरामद, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

September 28, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपी खिलेश दास उम्र 20 वर्ष साकिन संजय नगर अकलतरा थाना अकलतरा के विरूद्ध धारा 457,380 भादवि के अंतर्गत अकलतरा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही.

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी कन्हैया अग्रवाल पिता मनोज अग्रवाल साकिन अकलतरा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि दिनांक 14 सितंबर 2023 को करीब 02:00 से 03:00 बजे के बीच दोपहर अपने गोदाम में ताला लगाकर वापस घर चला गया था। जो दिनांक 26 सितंबर 2023 को सुबह 11:00 बजे जाकर देखा गोदाम का ताला टूटा हुआ था, गोदाम के अंदर जाकर देखने से गोदाम के अंदर रखे जिगमा कंपनी के सिनटेक्स टंकी, वाईबरेटर मशीन, डीजल पंप, टाईल्स एंव नल का प्लास्टिकक पाईप जुमला कीमत करीब 80,000/- रूपये का समान को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। जिसकी रिपेार्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 482/2023 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान खिलेश दास साकिन संजय नगर अकलतरा को तलब कर पूछताछ किया गया, जिन्होंने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया तथा उसके मेमोरेण्डम कथन के आधार पर 04 नग सिनटेक्स कीमत 40,000/- रूपये को गवाहों के समक्ष बरामद किया गया है। आरोपी खिलेश दास साकिन संजय नगर अकलतरा के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 27 सितंबर 2023 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना जारी है तथा अन्य आरोपी की पातासाजी जारी है।

इस प्रकरण की कार्यवाही मेनिरीक्षक टी.एस पटटावी, सहायक निरीक्षक अरूण सिंह, प्रधान आरक्षक संतोष यादव, आरक्षक प्रदीप दुबे, आरक्षक राघवेन्द्र धृतलहरे, आरक्षक बृजपाल बर्मन, आरक्षक विवेक ठाकुर एवं टीम का सराहनीय योगदान रहा।