कुनकुरी पशु चिकित्सालय में मोबाइल वेटनरी एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
September 28, 2023प्रतिदिन 2 गौठानों में एम्बुलेंस पशुओं की करेगी जांच
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कुनकुरी/जशपुर
कुनकुरी : पशु चिकित्सालय कुनकुरी से पशुधन विकास विभाग द्वारा सर्वसुविधायुक्त मोबाइल वेटनरी एम्बुलेंस वाहन को कुनकुरी विकासखंड के सभी गौठानों में पशुओं की जांच के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अतिथि के रूप में कुनकुरी जनपद पंचायत अध्यक्ष अंजना मिंज, नगर पंचायत अध्यक्ष अजेम टोप्पो के साथ ताहिर अली, एस. इलियास के साथ नपं के पार्षद व एल्डरमेन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए एसडीएम श्रीमती श्यामा पटेल, सीईओ जनपद पंचायत के. के. श्रीवास, तहसीलदार मुखदेव यादव, पशु चिकित्सक डॉ पी एस दिनकर ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। स्वागत उपरांत जनपद अध्यक्ष अंजना मिंज द्वारा वाहन का पूजन करने के बाद हरी झंडी दिखाकर वेटनरी एम्बुलेंस को रवाना किया गया।
पशु चिकित्सक डॉ. दिनकर द्वारा योजना की जानकारी विस्तार पूर्वक देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी योजना अंतर्गत जिले के 445 गौठानों में विभिन्न गतिविधियां संचालित हैं जिसमें पशुधन विकास विभाग द्वारा गौठान ग्रामों में पशु शिविर आयोजित कर पशु उपचार, बधियाकरण, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान कार्य, डिटिकिंग एवं विभागीय व्यक्तिमूलक योजनाओं का प्रचार प्रसार संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु जागरूकता आदि विभिन्न कार्य संपादित किए जाते है।
इसी क्रम में मोबाईल वेटरनरी युनिट राज्य के समस्त जिलों के समस्त विकासखंड में एक-एक मोबाईल वेटरनरी युनिट के वाहन के साथ-साथ एक पशु चिकित्सक, एक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी तथा एक वाहन चालक सह हेल्पर द्वारा विभाग के क्षेत्रीय संस्थाओं में पदस्थ अमले के साथ समन्वय स्थापित करते हुए प्रत्येक दिवस निर्धारित रोस्टर के अनुसार दो गौठानों में शिविर आयोजित कर पशु उपचार, बधियाकरण, संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान कार्य, डिटिकिंग एवं विभागीय व्यक्तिमूलक योजनाओं का प्रचार प्रसार के कार्य प्रातः 8 से शाम 4 बजे तक किए जाएंगे। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के साथ विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।