परिवार परामर्श केन्द्र जांजगीर के अंतर्गत संभाग स्तरीय महिला आयोग कार्यालय जांजगीर का लोकार्पण राज्य महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक द्वारा किया गया.

Advertisements
Advertisements

बिलासपुर संभाग बिलासपुर के अंतर्गत महिला आयोग से संबंधित शिकायतों/लैंगिक उत्पीड़के प्रकरण की सुनवाई सप्ताह में दो दिवस होगी.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर चाम्पा

जांजगीर चाम्पा : जिला न्यायालय जांजगीर के सामने में नवीन परिवार परामर्श केन्द्र भवन बनाया गया है, इस भवन में संभाग स्तरीय महिला आयोग कार्यालय का भी निर्माण किया गया है, जिसका लोकार्पण आज दिनांक 27 सितंबर 2023 को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक द्वारा किया गया है। जिसमें रेंज के जिला जांजगीर-चाम्पा के अलावा जिला बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा, कोरबा, रायगढ़, सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला के पीड़ित पक्षों के आवेदनों का सुनवाई कर त्वरित निराकरण किया जावेगा।

इस लोकार्पण कार्यक्रम में श्री अनिल सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्रीमती अर्चना उपाध्याय महिला आयोग सदस्य, काउर श्रीमती तान्य अनुरागी पाण्डेय, ऋषिकांता राठौर, सखी वन सेंटर की नीशा खान, सरस्वती सोनी, जिला विधिक प्राधिकरण जांजगीर से लक्ष्मी प्रसाद जयसवाल काउर, श्रीमती मंजूलता राठौर, हायक निरीक्षक मोहन राठौर, महिला प्रधान आरक्षक सरोज खलखो, महिला प्रधान आरक्षक एनुका तिर्की, आरक्षक अशोक भारती, महिला आरक्षक सुधा सोम उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!