लंबे समय से फरार स्थायी/गिरफ्तारी वारंट की तामीली हेतु जिला पुलिस ने टीम गठित कर जिले में चलाया विशेष अभियान : कुल 33 वारंटियों की धरपकड़ में पुलिस टीम को मिली सफलता,पेश किए गए संबंधित न्यायालयों में.
September 30, 2023अभियान के दौरान दिनाक 28 सितंबर 2023 से 29 सितंबर 23 तक को कुल 33 वारंटियों की धरपकड़ में पुलिस टीम को मिली है सफलता
नियत पेशी दिनांक पर उपस्थित नहीं होने से माननीय न्यायालय द्वारा जारी किया गया था वारंट, सभी वारंटियों को गिरफ्तार कर किया गया संबंधित न्यायालयों में पेश
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा
जांजगीर-चाम्पा : अभियान के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस द्वारा फरार स्थायी/गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान दिनाक 28 सितंबर 2023 से 04 अक्टूबर 2023 तक 07 दिवस के लिए चालाया जा रहा है। जिसमें थाना चाम्पा, जांजगीर चौकी नैला हेतु एक टीम एवं थाना अकलतरा, बलौदा, मुलमुला, पामगढ़ हेतु एक टीम का गठन किया गया है।
गठित टीमों के द्वारा दिनांक 28 सितंबर 2023 एवं 29 सितंबर 23 दो दिवस में 07 स्थायी वारंट एवं 26 गिरफ्तारी वारंट की तामीली कर वारंटियों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। जिसमें थाना पामगढ के 03 गिरफ्तारी, थाना मुलमुला के 01 स्थायी वारंट एवं 04 गिरफ्तारी वारंट, थाना जांजगीर के 03 स्थायी वारंट एवं 07 गिरफ्तारी वारंट, थाना चाम्पा के 08 गिरफ्तारी वारंट, थाना अकलतरा के 03 स्थायी वारंट एवं 04 गिरफ्तारी वारंट तामील कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
इस अभियान की कार्यवाही में टीम के सदस्य सहायक उपनिरीक्षक रामप्रसाद बघेल, सहायक उपनिरीक्षक बी.पी. खाण्डेकर, आरक्षक जीवन वैष्णव, आरक्षक संदीप मरावी, आरक्षक डिगेश्वर साहू, आरक्षक गोपाल राजवाड़े, आरक्षक यशवंत कश्यप, आरक्षक अंचल कटकवार का सराहनीय योगदान रहा।