लोकसभा में मुद्दा उठाने की बजाय राज्य की कांग्रेस सरकार को राज्य का हिस्सा देने कहे कांग्रेस सांसद : भाजपा

December 7, 2021 Off By Samdarshi News

संसद जैसे पवित्र स्थान पर आज कांग्रेस सांसद को झूठ बोलते दुनिया ने देखा : सुनील सोनी

गरीबो के आवास छीनने पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे कांग्रेस सांसद : सुनील सोनी

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

रायपुर, लोकसभा से सांसद सुनील सोनी ने राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास में राज्य द्वारा हिस्सा नही दिये जाने का मामला  लोकसभा में उठाया।उन्होंने इस मामले में केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की बात कही।

श्री सोनी ने कहा छतीसगढ़ के लगभग 8 लाख गरीबो का मकान राज्य सरकार ने छीन कर उनके साथ अन्याय किया है।

श्री सोनी ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते है योजना  प्रधानमंत्री के नाम से है इसीलिए वो पैसा नही देगे।टीएस सिहदेव ने भी दुख जताते हुए कहा था हमारे पास पैसा नही है इसलिए हम अपना हिस्सा नही दे पाए।मतलब साफ है कांग्रेस सरकार की नीयत ही नही थी कि गरीबो को घर मिले।

इन सब बयानों के बाद बस्तर सांसद दीपक बैज आवास योजना के लिए केंद से पैसे की मांग कर उल्टा चोर कोतवाल को डाटे कहावत को चरितार्थ कर रहे है। आज संसद जैसे पवित्र स्थान पर कांग्रेस सांसद को झूठ बोलते दुनिया ने देखा।

श्री सोनी ने कहा केंद्र ने तो 11 हज़ार करोड़ दिए थे कांग्रेस की सरकार अपना हिस्सा नही दे पाई ऐसे में उन्हें केंद्र नही अपनी राज्य सरकार से यह मांग करनी चाहिए।