जशपुर : आगामी विधानसभा निर्वाचन के परिपेक्ष्य में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर को दिया गया प्रशिक्षण
October 5, 2023ईवीएम, वीवीपीएट, पोस्टल बैलेट सहित मतदान प्रक्रिया के विभिन्न बिंदुओं की बारीकी से दी गई जानकारी
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
आगामी विधानसभा के परिपेक्ष्य में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तरीय नोडल ऑफिसर एवं विधानसभावार मास्टर ट्रेनरों का ई.व्ही.एम. मतदान एवं पोस्टल बैलेट के संबंध में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव विधानसभा के मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण में शामिल हुए।
प्रशिक्षण में मतदान प्रक्रिया अंतर्गत पीठासीन अधिकारी का दायित्व, मतदान दल, मतदान सामग्री ईवीएम, मतदाता सूची, सीलिंग कार्य, मतदान पूर्व की तैयारी, मतदान के दिन की तैयारी, मतदान अभिकर्ता, ईवीएम मशीन को जोड़ना, मॉक पोल प्रक्रिया, ईवीएम को सील करने की सामग्री, वीवीपीएटी, मतदाता की चिन्हित प्रति, अमिट स्याही, मतदाता के हस्ताक्षर, मतदान अधिकारी एक, दो, तीन अधिकारी के दायित्व, मतदाता पर्ची, मतदान कक्ष में प्रवेश सहित अन्य बिंदुओं पर बारीकी से जानकारी देकर अवगत कराया गया । प्रशिक्षण अधिकारी ने सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों को टीम भावना से कार्य कर निर्वाचन की विभिन्न बिंदुओं को बारीकी से समझने सलाह दी गई।