जशपुर कलेक्टर एवं एसपी ने जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव विधानसभा के मतदान सामग्री वितरण स्थल एवं स्ट्रांग रूम का लिया जायजा, सुरक्षा व्यवस्था सहित आधारभूत व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के दिए निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ रवि मित्तल एव एसपी श्री डी रविशंकर ने आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर निष्पक्ष एवं स्वतंत्रता पूर्ण चुनाव संपन्न करने के लिए जशपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल, कुनकुरी के स्वामी आत्मानंद स्कूल एवं पत्थलगांव ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय में बनाए गए मतदान सामग्री वितरण एवं स्ट्रांग रूम का मौके पर पहुंच कर जायाजा लिया। उन्होंने ईव्ही.एम. मशीन, मतदान सामग्री वितरण, मतदान पश्चात सामग्री जमा करने संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सभी आवश्यक तैयारियों को समय पर पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव विधानसभा के बनाए जा रहे मतदान सामग्री के वितरण स्थल एवं स्ट्रांग रूम का अवलोकन किया। कलेक्टर ने मतदान सामग्री वितरण दिवस, मतदान पश्चात सामग्री जमा करने तथा मतगणना दिवस के दिन विद्युत, माइक, सी.सी.टी.व्ही. की व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।उन्होंने विधानसभा क्षेत्र जशपुर कुनकुरी पत्थलगांव के लिए अलग-अलग सामग्री वितरण हेतु काउंटर बनाने तथा गेट से प्रवेश हेतु व्यवस्था करने को कहा। निर्वाचन कार्य में लगे वाहनों के पार्किंग व्यवस्था हेतु स्थल का चयन कर संबंधित से स्थल पर पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने भवनों में बिजली सुविधा, इंटरनेट कनेक्शन, पानी सप्लाई तथा शौचालय की उचित व्यवस्था सहित सभी आधारभूत व्यस्थाए सुनिश्चित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही निर्वाचन में लगने वाले अधिकारी, कर्मचारी, सुरक्षा संबंधी उपाय और सुरक्षा में लगने वाले फोर्स के लिए कार्य अनुसार अलग अलग भवनों का चिन्हांकन भी किया । निरीक्षण के दौरान निर्वाचन कार्य में आने वाले वाहनों के लिए विधानसभावार पार्किंग व्यवस्था, आगमन एवं निकासी के लिए अलग अलग रास्तों का भी चिन्हांकन किया गया। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर पी चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप, एसडीएम श्री प्रशांत कुशवाहा, श्रीमती श्यामा पटेल, सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी,डीएसपी श्री राजेश, तहसीलदार, पुलिस अमला सहित नोडल अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!