दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों में 8 एक्सप्रेस गाड़ियों के ठहराव की सुविधा प्रारंभ

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों में 8 एक्सप्रेस गाड़ियों के ठहराव की सुविधा प्रारंभ

October 8, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

रेलवे प्रशासन द्वारा सभी वर्गों के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के पेंड्रारोड, करगी रोड, बेलगहना, जैतहरी एवं चंदिया रोड स्टेशन में विभिन्न 08 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों का प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । जिसमें पेंड्रारोड स्टेशन में 22830/22829 शालीमार-भुज-शालीमार एक्सप्रेस एवं 20472/20471 पुरी-बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस का, करगी रोड स्टेशन में 15159/15160 छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस एवं 18257/18258 बिलासपुर-चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस का, बेलगहना स्टेशन में 18257/18258 बिलासपुर-चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस का, जैतहरी स्टेशन में 18257/18258 बिलासपुर-चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस, 18247/18248 बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस एवं 18241/18242 दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस का तथा चंदिया रोड स्टेशन 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, 11751/11752 रीवा-चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस एवं 18247/18248 बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस का ठहराव शामिल है | विवरण इस प्रकार है –  

पेंड्रारोड स्टेशन में ठहराव वाली गाडियाँ –

⏩ 22830/22829 शालीमार-भुज-शालीमार एक्सप्रेस का क्रमशः 08 अक्टूबर व 11 अक्टूबर 2023 से पेंड्रारोड स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी | गाड़ी संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस, दिनाँक 08 अक्टूबर को पेंड्रारोड स्टेशन 08.59 बजे पहुंचेगी एवं 09.01 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस, दिनाँक 11 अक्टूबर को पेंड्रारोड स्टेशन 19.42 बजे पहुंचेगी एवं 19.44 बजे रवाना होगी।

⏩ 20471/20472 बीकानेर-पुरी-पुरी एक्सप्रेस का क्रमशः 09 अक्टूबर व 11 अक्टूबर 2023 से पेंड्रारोड स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी | गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस, दिनाँक 09 अक्टूबर को पेंड्रारोड स्टेशन 19.42 बजे पहुंचेगी एवं 19.44 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस, दिनाँक 11 अक्टूबर को पेंड्रारोड स्टेशन 18.52 बजे पहुंचेगी एवं 18.54 बजे रवाना होगी ।      

करगी रोड स्टेशन में ठहराव वाली गाडियाँ –

⏩ 15159/15160 छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस एवं 18257/18258 बिलासपुर-चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस 08 अक्टूबर 2023 से करगी रोडस्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी | 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस, करगी रोड स्टेशन 02.11 बजे पहुंचेगी एवं 02.13 बजे रवाना होगी व 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस, करगी रोड स्टेशन 23.55 बजे पहुंचेगी एवं 23.57 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार 18257 बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस, करगी रोड 00.33 बजे पहुंचेगी एवं 00.35 बजे रवाना होगी तथा 18258 चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस, करगी रोड स्टेशन 02.59 बजे पहुंचेगी एवं 03.01 बजे रवाना होगी |

बेलगहना स्टेशन में ठहराव वाली गाडियाँ –

⏩ 18257/18258 बिलासपुर-चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस का 08 अक्टूबर 2023 से बेलगहना स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी | 18257 बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस, बेलगहना 00.49 बजे पहुंचेगी एवं 00.51 बजे रवाना होगी तथा 18258 चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस, बेलगहना स्टेशन 02.40 बजे पहुंचेगी एवं 02.42 बजे रवाना होगी |

जैतहरी स्टेशन में ठहराव वाली गाडियाँ –

⏩ 18257/18258 बिलासपुर-चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस का 08 अक्टूबर 2023 से जैतहरी स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी | 18257 बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस, जैतहरी स्टेशन 02.21 बजे पहुंचेगी एवं 02.23 बजे रवाना होगी तथा 18258 चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस, जैतहरी स्टेशन 01.22 बजे पहुंचेगी एवं 01.24 बजे रवाना होगी |

⏩ 18247/18248 बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस का 08 अक्टूबर 2023 से जैतहरी स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी | 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस, जैतहरी स्टेशन 21.31 बजे पहुंचेगी एवं 21.33 बजे रवाना होगी तथा 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस, जैतहरी स्टेशन 05.12 बजे पहुंचेगी एवं 05.14 बजे रवाना होगी |

⏩ 18241/18242 दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस का 08 अक्टूबर 2023 से जैतहरी स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी | 18241 दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस, जैतहरी स्टेशन 01.48 बजे पहुंचेगी एवं 01.50 बजे रवाना होगी तथा 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस, जैतहरी स्टेशन 02.32 बजे पहुंचेगी एवं 02.34 बजे रवाना होगी |

चंदिया रोड स्टेशन में ठहराव वाली गाडियाँ –

⏩ 18247/18248 बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस का 08 अक्टूबर 2023 से चंदिया रोड स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी | 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस, चंदिया रोड स्टेशन 00.29 बजे पहुंचेगी एवं 00.31 बजे रवाना होगी तथा 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस, चंदिया रोड स्टेशन 02.28 बजे पहुंचेगी एवं 02.30 बजे रवाना होगी|

⏩ 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस का 08 अक्टूबर 2023 से चंदिया रोड स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी | 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, चंदिया रोड स्टेशन 03.53 बजे पहुंचेगी एवं 03.55 बजे रवाना होगी तथा 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, चंदिया रोड स्टेशन 20.53 बजे पहुंचेगी एवं 20.55 बजे रवाना होगी |

⏩ 11751/11752 रीवा-चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस का क्रमशः 09 अक्टूबर व 11 अक्टूबर 2023 से चंदिया रोड स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी | 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस, चंदिया रोड स्टेशन 23.13 बजे पहुंचेगी एवं 23.15 बजे रवाना होगी तथा 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस, चंदिया रोड स्टेशन 00.02 बजे पहुंचेगी एवं 00.04 बजे रवाना होगी |