साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की ज्वांइट टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों में की शराब रेड कार्रवाई…….

Advertisements
Advertisements

आरोपियों से ₹50,100 कीमत के 456 पाव देशी व अंग्रेजी शराब जप्त, थाना कोतवाली में आरोपियों पर आबकारी एक्ट की कार्यवाही……

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा अवैध शराब पर प्रभावी कार्यवाही के दिए गए दिशा निर्देशों पर दिनांक 08.10.2023 को साइबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में साइबर सेल और थाना कोतवाली स्टाफ के साथ ज्वाइन्ट टीम तैयार किया गया । पुलिस अधिकारियों द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में तैनात किये गये मुखबिरों से अवैध शराब के संबंध में जानकारी लिया गया, जिसमें शहर के ढिमरापुर में साहिल खान, जोगीडिपा में बैजनाथ सारथी और केवड़ाबाड़ी के पास अजय गुप्ता और अभिषेक भट्ट नाम के युवक अपने गुमटीनुमा होटल, घर में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने की सूचना प्राप्त हुआ । तत्काल ज्वांइट रेड पार्टी द्वारा एक के बाद एक स्थानों पर घेराबंदी कर शराब रेड कार्यवाही किया गया जिसमें अवैध शराब के साथ चारों आरोपी पकड़े गए । आरोपियों से कुल 456 पाव देशी मशाला, प्लेन शराब, गोवा अंग्रेजी शराब कुल कीमत 50,100 रूपये का बरामद हुआ जिन्हें अवैध शराब समेत थाना कोतवाली लाया गया । आरोपियों पर थाना कोतवाली रायगढ़ में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत पृथक-पृथक कार्यवाही की जा रही है । शराब रेड कार्यवाही के लिये बनाये गई ज्वाइंट में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे ,सहायक उप निरीक्षक दिलीप बेहरा, प्रधान आरक्षक हेमन पात्रे, जगदीश नायक, दिलीप भानु, आरक्षक मनोज पटनायक, भगवती प्रसाद रत्नाकर, विक्रम कुजूर तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, बृजलाल गुर्जर, दुर्गेश सिंह, महिला प्रधान आरक्षक रेनू सिंह मंडवी, आरक्षक महेश पंडा, प्रशांत पंडा, धनंजय कश्यप, विक्रम सिंह और सुरेश सिदार शामिल थे ।

अवैध शराब के साथ पकड़े गए आरोपी-

1. अजय गुप्ता पिता मुन्ना गुप्ता उम्र 48 साल निवासी जयराम कॉलोनी रेलवे अस्पताल रायगढ़

2. अभिषेक भट्ट पिता विकास भट्ट उम्र 22 साल निवासी सोनूमुडा दीवानपारा रायगढ़

3. साहिल खान पिता हफीज खान उम्र 20 साल निवासी ढिमरापुर

4. बैजनाथ सारथी पिता शिवनारायण सारथी उम्र 34 साल निवासी जोगीडिपा थाना सिटी कोतवाली रायगढ़

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!