ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को डाले जाएंगे वोट, दो चरणों में होंगे मतदान
October 9, 2023समदर्शी न्यूज़ डेस्क,
भारत निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है। 7 नवंबर से मतदान प्रारंभ होगा और अलग-अलग तिथियों में अलग-अलग राज्यों में मतदान कराए जाएंगे। 3 दिसंबर को एक साथ मतगणना होगी। 5 दिसंबर तक निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया संपन्न करनी होगी।
भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा ली गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि पांच राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, मिजोरम में कुल 679 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होना है। 16.1 करोड़ मतदाता वोटर लिस्ट में दर्ज हैं।
विशेष अभियान में 60.2 लाख नए मतदाता जुड़े हैं। 7 करोड़ 8 लाख महिला मतदाता एवं 8 करोड़ से अधिक पुरुष मतदाता हैं। हमने सभी राजनीतिक दलों से सुझाव लिया एवं पांच राज्यों का दौरा किया है। पिछले 6 महीने से चुनाव की तैयारी की जा रही है। मतदाताओं की सुविधा के अनुसार मतदान केंद्रों में व्यवस्थाएं की जा रही हैं। निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वह अपने मतदान के अधिकार का पूरा-पूरा उपयोग पूरे निष्पक्षता और निर्भयता के साथ करें।