पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत भोपाल मंडल के तीन स्टेशनों में 3 एक्सप्रेस गाड़ियों के ठहराव की मिलेगी सुविधा
October 10, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर
रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत भोपाल मंडल के ओबेदुल्ला गंज एवं अशोक नगर और जबलपुर रेल मण्डल के अंतर्गत लिधोरा खुर्द सहित 12853/12854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस, 18236/18236 भोपाल-बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस एवं 20971/20972 उदयपुर-शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 03 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों का प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-
दिनांक 08 अक्टूबर से 24 अप्रैल, 2024 तक दुर्ग से चलने वाली 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस ओबेदुल्ला गंज स्टेशन में 09.32 बजे पहुचकर 09.34 बजे रवाना होगी । इस प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनांक 07अक्टूबर से 03 अप्रैल, 2024 तक भोपाल से चलने वाली 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस ओबेदुल्ला गंज स्टेशन में 16.35 बजे पहुचकर 16.37 बजे रवाना होगी ।
दिनांक 08 अक्टूबर से 04 अप्रैल, 2024 तक भोपाल से चलने वाली 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस लिधोरा खुर्द स्टेशन में 15.12 बजे पहुचकर 15.14 बजे रवाना होगी । इस प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनांक 08 अक्टूबर से 04 अप्रैल, 2024 तक बिलासपुर से चलने वाली 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस लिधोरा खुर्द स्टेशन में 09.56 बजे पहुचकर 09.58 बजे रवाना होगी ।
दिनांक 14 अक्टूबर से 10 अप्रैल, 2024 तक उदयपुर से चलने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस अशोक नगर में 09.56 बजे पहुचकर 09.58 बजे रवाना होगी । इस प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनांक 09 अक्टूबर से 05 अप्रैल, 2024 तक शालीमार से चलने वाली 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस अशोक नगर स्टेशन में 18.48 बजे पहुचकर 18.50 बजे रवाना होगी ।