सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरसाबहार के जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट की,की गई सेवा समाप्त, वित्तीय अनियमिता संबंधी कृत्य में लिप्त होने का मामला

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जशपुर ने वित्तीय अनियमिता संबंधी कृत्य में लिप्त होना जाने पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ अंतर्गत मानव संसाधन नीति 2018 की कंडिका क्रमांक 34 के बिंदु क्रमांक 34.2 एवं 34.3 अनुसार प्राधिकृत अधिकारी को प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरसाबहार के जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट श्री रामकुमार की सेवायें तत्काल प्रभाव से समाप्त की है।

उल्लेखनीय है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरसाबहार के जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट श्री रामकुमार के विरूद्ध प्राप्त शिकायत के जांच हेतु विभागीय जांच समिति का गठन किया गया एवं विभागीय जांच समिति द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है। जांच प्रतिवेदन में वित्तीय अनियमितता के संबंध में तथ्यों का विवरण पाया गया है। जिसमें सेक्रेट्रियल असिस्टेंट श्री रामकुमार द्वारा स्वयं व पत्नि के खाते में शासकीय दस्तावेज छेडछाड कर राशि आहरण किए जाने के शिकायत आधार पर खाता विवरण मांगा गया। जिसमें राशि जमा होना पाया गया। खातों का जब मिलान विकासखण्ड स्तर से तैयार किए जाने वाले भुगतान की एक्सलशीट व साफटवेयर के माध्यम से तैयार किए जाने वाले हैश फ़ाइल के खाते मे अंतर पाया गया, जो कि बैंक मे भेजे जाने वाला एक्सल शीट की कापी मे डीबीटी खाता धारक का नाम पाया गया जबकि हैश फ़ाइल स्वयं के खाता नम्बर जोड़कर बैंक को प्रेषित किया जाने लगा। खण्ड चिकित्सा अधिकारी आरसीएच फ्लैक्सीपुल एवं एनआरएचएम फ्लैक्सीपुल के खाते से सेक्रेट्रियल असिस्टेंट श्री रामकुमार एवं उसके पत्नि के खाते मे हस्तांतरण किया जाना पाया गया।

जांच पश्चात् सेक्रेट्रियल असिस्टेंट श्री रामकुमार से बयान लिया गया। उनके द्वारा अपने एवं अपनी पत्नि के खाता मे राशि हस्तांतरण कर गलती स्वीकार किया गया व इस प्रकरण में किसी अन्य का शामिल नही होना बताया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!