“विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस” पर मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हेतु कार्यक्रम का हुआ आयोजन : मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के प्रसार के लिए किया गया प्रेरित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर   

शासकीय दूधाधारी बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय की मनोवैज्ञानिक एवं सामाजिक परामर्श दात्री समिति एवम दुर्गा महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान द्वारा 10 अक्टूबर 2023 को “विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस” पर मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हेतु कार्यक्रम का आयोजन  महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ किरण गजपाल के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में किया गया |

कार्यक्रम को उद्बोधित करते हुए उन्होंने कहा वर्तमान समय में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता में वृद्धि हुई है एवं सभी इसके महत्व से परिचित हो चुके है| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ शकुंतला दुल्हानी विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग दुर्गा महाविद्यालय रायपुर उपस्थित रही एवम विद्यार्थियो के नाटिका प्रस्तुति के लिए अपने साथ कन्या महाविधालय लेकर आई। दुर्गा महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को नाट्य नाटिका के माध्यम से प्रदर्शित किया गया| जिसमे बताया गया की कैसे हम अंधविश्वास को वैज्ञानिक तरीके से मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं। नाटिका के सूत्रधार दुर्गा महाविद्यालय से बी. ए. द्वितीय वर्ष के छात्र शोएब अली थे।

कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता डॉक्टर संजय भारद्वाज ,मनोवैज्ञानिक सलाहकार जिला अस्पताल नया रायपुर द्वारा रोचक पूर्ण तरीके से छात्राओं के समक्ष मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया एवं मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी हुई समस्याओं ,समाज में व्याप्त  भ्रांति पर विस्तार से चर्चा की गई|

कार्यक्रम  में मनोविज्ञान विभाग अध्यक्ष एवं आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ संयोजिका डॉ उषा किरण अग्रवाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के प्रसार के लिए प्रेरित किया| कार्यक्रम का  संचालन डॉक्टर गौतमी  भतपहरी ने किया| संयोजिका डॉ मिनी एलेक्स ने अतिथियों का स्वागत किया ,महाविद्यालय में संचालित काउंसलिंग सेल के बारे में विस्तार से बताया एवं काउंसलिंग सेल द्वारा महाविद्यालय की बहुत सी छात्राओं के लाभान्वित होने की जानकारी प्रदान की | पौधा देकर अतिथियों का स्वागत किया गया| इस कार्यक्रम में दुर्गा महाविधालय के हिन्दी विभाग के प्राध्यापक डॉ लोकेश्वर प्रसाद सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित रहे एवम विद्यार्थीयों का हौंसला बढ़ाया ।कार्यक्रम में समिति के सदस्य डॉ उमा गुप्ता, श्रीमती विनीता साहू,श्रीमती कविता ठाकुर एवं महाविद्यालय के  वरिष्ठ प्राध्यापक उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में दुर्गा महाविद्यालय  एवम कन्या महाविधालय के छात्र एवम छात्राएं भी  भारी मात्रा में एवम उत्साह के साथ उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!