राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर एवं भारत स्काउट एवं गाइड का पांच दिवसीय प्रथम सोपान के समापन पर समारोह का हुआ आयोजन 

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कुनकुरी/जशपुर

नारायणपुर : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी मध्य विद्यालय नारायणपुर में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष  शिविर एवं भारत स्काउट एवं गाइड का पांच दिवसीय प्रथम सोपान ग्राम बेने में समापन समारोह स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष दीप एवं धूप प्रज्वलित कर आयोजन किया गया। यह शिविर दिनांक 4 .10 .2023 से 10. 10 .2023 तक आयोजित किया गया। शिविर में मतदाता जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक, अमृत कलश योजना के माध्यम मिट्टी का नमन वीरों का वंदन, सोखता गढा का निर्माण, सड़क समतलीकरण, स्वच्छता पखवाड़ा, गाजर घास उन्मूलन, प्रकृति संरक्षण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, हाइक, टोली संचालन विभिन्न स्काउट गाइड की गतिविधियां  विगत 7 दिनों में संपन्न की गई।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि अभेद आश्रम चिटकवाइन के उत्साही राम के द्वारा देश और समाज के चौमुखी विकास की बात कही गई विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला संगठक प्राचार्य बाला साहब देशपांडे महाविद्यालय कुनकुरी डॉक्टर विनायक साय के द्वारा शिविर के दिनचर्या का पालन जीवन में सफलता दिलाती है, इन शब्दों से छात्रों को प्रोत्साहित किया। विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम अधिकारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बासनताला मोहम्मद रसूल खान के द्वारा कहा गया NSS  में संचालित गतिविधियों से समाज का विकास निश्चित रूप से होता है ,कार्यक्रम की अध्यक्ष प्राचार्य स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी मध्य विद्यालय नारायणपुर अगुस्टिना तिग्गा के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना एवं भारत स्काउट एवं गाइड के संचालन से विद्यार्थियों में हो रहे सर्वांगीण विकास पर प्रकाश डाला।

विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता महेश केरकेटा के द्वारा आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए समस्त उपस्थित ग्रामवासी एवं स्वयंसेवक ,स्काउट गाइड को मतदाता शपथ दिलवाया गया। स्वयंसेवक राकेश कुशवाहा के द्वारा शिविर प्रतिवेदन का पठन किया गया तथा स्वयंसेवकों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी उत्तम कुमार यादव स्वयंसेवक अल्पना सिंह के द्वारा किया गया कार्यक्रम में ममता नायक, हेमंत प्रजापति, हसीबुद्दीन राइन, नोबेल तिग्गा, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला बेने एवं शिक्षकों तथा स्वयंसेवकों के साथ ग्रामीण जनों की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ संपन्न किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!