केआईटी पहुंचे कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, स्ट्राँग रूम का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था व वाहनों के पार्किंग के संबंध में दिए निर्देश

केआईटी पहुंचे कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, स्ट्राँग रूम का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था व वाहनों के पार्किंग के संबंध में दिए निर्देश

October 11, 2023 Off By Samdarshi News

मतगणना कक्ष व मतदान सामग्री वितरण कार्ययोजना के संबंध में अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा आज रायगढ़ केआईटी कॉलेज स्थित स्ट्राँग रूम के निरीक्षण में पहुंचे। यहां उन्होंने निर्वाचन के लिए सुविधाओं और सुरक्षा के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार,  जिला पंचायत सीईओ जितेन्दर यादव, सहायक कलेक्टर युवराज मरमट, अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगड़े, अपर कलेक्टर राजीव पाण्डेय उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री सिन्हा ने ईवीएम को रखने के लिए तैयार किए जा रहे स्ट्राँग रूम का निरीक्षण करते हुए, सामग्री वितरण के लिए आवश्यक मूवमेंट के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मतदान पश्चात आने वाली सामग्रियों को रखने संबंधी चर्चा भी की। मौके पर उन्होंने मतगणना कक्ष का भी निरीक्षण किए। उन्होंने मतदान दलों, आरओ, ऑपरेटर एवं पुलिस फोर्स के रुकने के संबंध में चर्चा करते हुए अतिरिक्त कमरों के अलावा आवश्यकतानुसार हॉस्टल के उपयोग के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने टॉयलेट, वाशरूम, बिजली की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सिन्हा ने मतदान दलों के वाहन पार्किंग के संबंध में जानकारी लेते हुए जगह का निरीक्षण किया। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सीएमएचओ को स्वास्थ्य सुविधा हेतु केआईटी परिसर में चिकित्सा कक्ष बनाने एवं डॉक्टरों की ड्यूटी लगाने के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था के निर्देश दिए।

इस मौके पर निगम आयुक्त सुनील चंद्रवंशी, एसडीएम गगन शर्मा, सीएसपी अभिनव उपाध्याय, सीएमएचओ डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर, ईई पीडब्ल्यूडी आर.के.खाम्बरा, जिला खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह उपस्थित रहे।