विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस : नुक्कड़ नाटक के साथ विभिन्न परियोगिताओं का हुआ आयोजन, मनोवैज्ञानिकों द्वारा किया गया जागरूक
October 11, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा
सीतापुर/अम्बिकापुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एन गुप्ता के आदेशानुसार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ पुष्पेंद्र राम एवम जिला नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉ युगल किशोर किंडो के मार्गदर्शन, मेडिकल टीम, एन सी डी एवं मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में पदस्थ अधिकारियों के सहयोग से डॉ सुमन कुमार (क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट) द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (10 अक्टूबर) के अवसर पर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, पेटला, विकासखंड सीतापुर, जिला सरगुजा में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया l 1- बच्चो को लाइफ स्किल का प्रशिक्षण दिया गया l 2- जिला में पदस्थापित चिकित्सा मनोवैज्ञानिक द्वारा बच्चो व किशोरी में होने वाली मनोवैज्ञानिक समस्यायों को बताया गया एवं उनसे निजात पाने के उपाय बताए गए l 3- आवासीय विद्यालय के छात्र/छात्राओ द्वारा मानसिक समस्या से संबंधित नुक्कड़ नाटक किया गया l 4- मानसिक रोग से संबंधित बच्चो द्वारा वाद विवाद प्रतियोगिता किया l 5- बच्चो द्वारा रंगोली प्रतियोगिता किया गया l 6- मनोवैज्ञानिक समस्या से संबंधित पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया l 7- बच्चो द्वारा चिकित्सा मनोवैज्ञानिक से बहुत सारे सवाल भी किए एवं मनोवैज्ञानिक द्वारा उनका जवाब दिया गया l कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज कुमार वर्मा (प्रिंसिपल), श्रीमती मीनू तिवारी (पी जी टी साइंस), अजय कुमार साहू (टी जी टी साइंस), श्रीमती साधना कुशवाहा (पी जी टी इंग्लिश) एवं अन्य उपस्थित शिक्षको/शिक्षिकाओ का पूरा योगदान रहा एवं पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहे l