आगामी विधान सभा चुनाव व्यवस्था को देखते हुये जिला होम गार्ड के नगर सैनिकों एवं जिले के कंपनियों के निजी सिक्योरिटी गार्ड का निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला पंचायत जांजगीर के ऑडिटोरियम हॉल में हुआ सम्पन्न

Advertisements
Advertisements

ज़िले के होम गार्ड एवं निजी सुरक्षा कर्मियों की विशेष पुलिस अधिकारी के के रूप में लगायी जाएगी मतदान केंद्र में ड्यूटी

मतदान केंद्र में ड्यूटी के दौरान किए जाने वाले कर्तव्यों और रखी जाने वाली सावधानियों के संबंध किया गया प्रशिक्षित

प्रशिक्षण कार्यक्रम में नगर सेना एवं निजी सिक्यूरिटी गार्ड के लगभग 380 लोग उपस्थित रहें

मतदान ड्यूटी में लगे अधि / कर्म मत मेटियों को सुरक्षित मतदान केन्द्र से लाकर जिला मुख्यालय के स्ट्रांग रूम में जमा करायें जाने निर्देशित किया गया

मतदान की समाप्ति उपरान्त मतदान पेटी / EVM मशीन को अपनी नजरों से ओझल न होने दे के संबंध में निर्देशित किया गया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

जिला पुलिस द्वारा अगामी विधान सभा सुरक्षा / व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए नगर सैनिकों एवं जिले के कंपनियों के निजी सुरक्षा गार्डों का निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 10-10-2023 एवम 11.10.2023 को ऑडिटोरियम हाल जिला पंचायत जांजगीर में लिया गया, कार्यक्रम में उपस्थित नगर सेना एवं सिक्यूरिटी गार्डो को मतदान ड्यूटी में लगे अधि / कर्म मत मत पेटियों को सुरक्षित मतदान केन्द्र से लाकर जिला मुख्यालय के स्ट्रांग रूम में जमा करायें जाने, मतदान की समाप्ति उपरान्त EVM मशीन को अपनी नजरों से ओझल न होने दे. मतदान केन्द्र के पीठासीन अधिकारी के आदेशों के बिना मतदान केन्द्र के अंदर नही जाने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।मतदान पश्चात् मशीन वापस जाते समय यदि वाहन खराब होने की स्थिति में प्रभारी अधिकारी को सूचित करें, मतदान केन्द्र के पीठासीन अधिकारी के आदेशों के बिना मतदान केन्द्र के अंदर नही जायेंगे, आदि महत्वपूर्ण सावधानियों से से अवगत कराया गया , पीपीटी के माध्यम से सभी को ज़िले की मूलभूत जानकारी से अवगत कराया गया। जानकारी संबंधी पॉम्पलेट भी वितरित किया गया।

उपरोक्त निवार्चन प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला होम गार्ड के नगर सैनिकों एवं जिले के कंपनियों के निजी सुरक्षा गार्डों हिन्द / महावीर कोलवारी बलौदा, जी आर इन्फा प्रोजेक्ट लिमिटेड बलौदा, के एस के पावर प्लांट मुलमुला. एमबीके अमरताल अकलतरा, सीसीआई अकलतरा, पावर ग्रिड तागा अकलतरा, न्यूको सिमेंट प्लांट आरसमेटा, श्याम एग्रो बनारी जांजगीर, मड़वा पावर विद्युत ताप गृह, महावीर कोलवारी कन्हाईबंद नैला, स्टील पावर प्लॉट अमझर, पीआईएल चाम्पा के सिक्यूरिटी गार्ड उपस्थित रहे।पुलिस अधीक्षक ज़िला जाँजगीर चाँपा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा एवम् चुनाव सेल की टीम द्वारा सभी को प्रशिक्षित किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!