स्वीप कार्यक्रम : पोस्टकार्ड लेखन प्रतियोगिता, डेढ़ लाख से ज्यादा बच्चों ने अपने पालकों को मतदान करने लिखा पत्र

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

जिले में मतदाता जागरूकता, मतदाता शिक्षा का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत स्वीप कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के चारों विकासखण्डों के स्कूली छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करने एवं उनके पालकों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने पोस्ट कार्ड लेखन का आयोजन किया गया।

डीईओ ने बताया कि स्वीप अंतर्गत आयोजित पोस्टकार्ड लेखन में बिल्हा विकासखण्ड के 709 शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के 75 हजार 750 विद्यार्थी शामिल हुए एवं 23 हजार 483 पालकों के द्वारा लिखे गये मतदान शपथ जमा किये गए। इसी प्रकार कोटा के 525 विद्यालयों के 26 हजार 19 स्कूली बच्चों ने, मस्तूरी ब्लॉक के 502 विद्यालय के 41 हजार 139 विद्यार्थियों ने एवं तखतपुर के 503 विद्यालयों के 33 हजार 943 स्कूली बच्चों ने पोस्टकार्ड लेखन में भाग लेकर उनके 10 हजार 522 पालकों के द्वारा मतदाता शपथ पत्र जमा करवाये गये। स्वीप के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के कुल 2236 विद्यालयों के 1 लाख 76 हजार 850 ने उत्साह के साथ भाग लिया और कुल 54 हजार 824 पालकों के द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने का शपत्र पत्र अपने स्कूली बच्चों को सौंपा गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!