बेहतर कार्य के लिए जशपुर जिले के जय-हो-जशपुर के वालंटियर्स हुए सम्मानित: राजधानी रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय नोनी जोहार कार्यक्रम में हुआ सम्मान
October 14, 2023जिला प्रशासन और यूनिसेफ की मदद से जय हो जशपुर द्वारा चलाया जा रहा है जन जागरूकता कार्यक्रम
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जिला प्रशासन और यूनिसेफ की मदद से जय हो जशपुर कार्यक्रम चलाया जा रहा जिसमे वालंटियर्स जनजागरूकता कार्य करते है । जिला प्रशासन के विशेष सहायता तथा यूनिसेफ के तकनिकी सहायता के साथ जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा , जिसमे बाल संरक्षण महिला सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की जानकारी जन जन तक पहुंचाने का कार्य जय हो वालंटियर्स करते है । जनसम्पर्क विभाग, यूनिसेफ मिलकर नोनी जोहर कार्यक्रम किय गया जो की अंतराष्ट्रीय बालिका दिवश के उपलक्ष्य में रखा गया था 10 और 11 अक्टूबर को जिस जय हो के 5 वालंटियर शामिल हुए जिसमे उन्हें बेहतर कार्य हेतु सम्मानित किया गया द्य जय हो वालंटियर्स द्वारा निरंतर अलग अलग विषय पर जनजागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा जो की जिला प्रशासन की हर निति को जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है । नोनी जोहर में शामिल वालंटियर्स नीलम पैकरा , लक्ष्मी पैकरा, माधुरी, रोहित कल्यारी व प्रियंका थे ।