दुर्गा महाविद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अंतर्गत लघु नाटिका का किया गया आयोजन
October 14, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर
दुर्गा महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा आयोजित मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अन्तर्गत आज छठवें दिन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शहीद स्मारक इंग्लिश माध्यम विद्यालय में मनोविज्ञान विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा आत्महत्या रोकथाम एवम मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक लघु नाटिका का आयोजन किया गया जिसमें अमन साहु द्वितीय वर्ष के छात्र एवम टीम ने बताया कि हम किस प्रकार अपने आपको योग एवम ध्यान के द्वारा स्वयं को संयमित रखते हुए एक स्वस्थ जीवन शैली की ओर बढ़ सकते हैं एवम अपने मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते है। विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ शकुन्तला दुल्हानी द्धारा स्कूल के छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार के गेम्स भी करवाए और जीतने वाले विद्यार्थियों को उपहार भी दिया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियो को स्वस्थ रहने हेतु चिकन डांस भी करवाया गया जिसे विद्यार्थियो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवम बहुत आनंदित हुए । कार्यक्रम में कक्षा नवमी से लेकर बारहवीं तक के लगभग 200 विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम में विद्यालय की राष्ट्रीय योजना अधिकारी डा रश्मि तिवारी, लीना मैम एवम अन्य शिक्षक गण भी मौजूद थे।