जशपुर जिले में विधानसभा स्तरीय मतदान दलों को निर्धारित तिथि एवं स्थल में दिया जा रहा प्रशिक्षण

Advertisements
Advertisements

प्रथम चरण 16 एवं द्वितीय चरण 18 अक्टूबर का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

महिला मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण 19 अक्टूबर को

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के समस्त विधानसभा स्तरीय मतदान दलों के प्रशिक्षण हेतु तिथि व स्थल निर्धारित किया है। इनमें विधानसभा 12-जशपुर के मतदान दलों को प्रशिक्षण देने के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बालक जशपुर और स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बगीचा निर्धारित की गई है। इसी प्रकार विधानसभा 13- कुनकुरी हेतु स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कुनकुरी एवं विधानसभा 14- पत्थलगांव हेतु ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव स्थल निर्धारित किया गया है।

निर्धारित स्थलों में तिथि अनुसार 16 अक्टूबर को पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-1 को प्रथम चरण का प्रशिक्षण 11 बजे से शाम 5 बजे तक दिया गया। इसी तारत्म्य में आज 18 अक्टूबर 2023 को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण मतदान अधिकारी-02 एवं मदान अधिकारी-03 को दिया गया। प्रशिक्षण में मतदान अभिकर्ता, मतदान कक्ष संकेतकों, मतदाता सूची सहित विभिन्न सामग्रियों की प्राप्ति, चेक लिस्ट से मिलान, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट तथा वी.वी.पैट के कनेक्शन संचालन एवं एरर प्रारूप, सीलिंग नियम, 49 एम.ए. अभ्याक्षेपित मतपत्र, निविदत्त मतपत्र, मतपत्र लेखा पीठासीन अधिकारी की डायरी सामग्री जमा करना सहित एवं अन्य नियमों के संबंध में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर पीपीटी के माध्यम से तथा ईव्हीएम के संचालन का भी प्रशिक्षण कराया गया।

तृतीय चरण के प्रशिक्षण में 19 अक्टूबर को महिला मतदान अधिकारी को 11 बजे से शाम 5 बजे तक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। 

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!