जिले में अवैध शराब पर निरंतर कार्यवाही जारी : ओड़िसा सप्लाई शराब भारी मात्रा में की गई जप्त…..साइबर सेल और पुसौर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 290 पाऊच मयूर छाप शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, बिक्री रकम भी हुई जप्त…..!

Advertisements
Advertisements

आरोपी पर थाना पुसौर में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से अवैध शराब कारोबारियों में दहशत.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

रायगढ़ : आचार संहिता लगते ही जिले में पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई है और ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुट गई है। आचार संहिता का जिले में प्रभावी रूप से पालन कराए जाने के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर विभिन्न थाना क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 19 अक्टूबर 2023 के शाम साइबर सेल और पुसौर पुलिस द्वारा ग्राम रेंगालपाली में श्रवण चौहान नाम के व्यक्ति के घर पर रेड कार्रवाई कर भारी मात्रा में ओड़िसा से सप्लाई होने वाली मयूर छाप वाली महुआ पाऊच शराब बरामद किया गया है।

ग्राम रेंगालीपाली के एक घर में अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री की सूचना पर कार्यवाही हेतु एसएसपी श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर तत्काल साइबर सेल और पुसौर पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर के बताए स्थान पर टीम रवाना की गई थी। पुलिस टीम द्वारा गवाहों के साथ ग्राम रेंगालपाली में रहने वाले श्रवण चौहान के घर की घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। संदेही श्रवण से अवैध शराब बिक्री के संबंध में कड़ाई से पूछताछ किय जाने पर श्रवण कुमार ने अपने मकान के बाड़ी में शराब छिपा कर रखना बताया। पुलिस ने आरोपी के बाड़ी में दिवाल किनारे भूसे में छिपा कर दो प्लास्टिक की बोरियों में रखा हुआ 290 नग उड़ीसा सप्लाई मयूर प्रिंट वाली प्लास्टिक पाऊच शराब जप्त किया गया, जिसके प्रत्येक पाउच में 180 एमएल  महुआ शराब सील पैक कर बंधी हुई है। आरोपी श्रवण चौहान पिता मित्रभानू चौहान उम्र 34 साल निवासी ग्राम रेंगालपाली थाना पुसौर के कब्जे से अवैध शराब बिक्री रकम 280/- रुपए की भी जप्ती की गई है। आरोपी के कृत्य पर आरोपी को हिरासत में लेकर मय शराब थाना पुसौर लाया गया, आरोपी पर थाना पुसौर में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है।

एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा व साइबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी दीपक मिश्रा,  सीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक सीताराम ध्रुव, साइबर सेल प्रभारी सुखनंदन पटेल, थाना पुसौर के उपनिरीक्षक कुंदन लाल गौर, सहायक उपनिरीक्षक मनमोहन बैरागी, सहायक उपनिरीक्षक उमाशंकर विश्वाल, आरक्षक प्रकाश गिरी, आरक्षक अखिलेश कुशवाहा तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह, प्रधान आरक्षक बृजलाल गुर्जर, प्रधान आरक्षक रेनू सिंह मांडवी, आरक्षक प्रशांत पंडा, आरक्षक नरेश रजक, आरक्षक सुरेश सिदार, आरक्षक प्रताप बेहरा, आरक्षक विक्रम सिंह, आरक्षक नवीन शुक्ला, आरक्षक धनंजय कश्यप और आरक्षक रविंद्र गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!