118 पाव देशी प्लेन शराब, 03 नग बीयर के साथ बिक्री करने वाले पाँच आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही !
October 20, 2023आरोपीगण – भाई राम कंवर उम्र 58 साल निवासी अफरीद थाना सारागांव, मो. इस्माईल उम्र 64 साल निवासी चारपारा थाना बलौदा, नील कुमार मिरी उम्र 50 साल निवासी रामनगर बलौदा, धर्मेन्द्र कुमार साहू उम्र 26 साल निवासी बिरगहनी थाना जांजगीर, मोहन मेहर उर्फ भक्की उम्र 36 साल निवासी बिरगहनी थाना जांजगीर,
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा
जांजगीर-चाम्पा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आगामी विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुऐ अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 19 अक्टूबर 2023 को मुखबीर से सूचना मिली थी कि थाना सारागांव, बलौदा, जांजगीर क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री की जाती है। जिसकी सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया।
आरोपी (01) भाई राम कंवर के कब्जे से 57 पाव देशी प्लेन शराब, 03 नग अंग्रेजी बियर एवं बिक्री रकम 1500/- रूपये, (02) मो. इस्माईल के कब्जे से 13 पाव देशी प्लेन शराब बिक्री रकम 400/-रूपये, (03) नील कुमार मिरी के कब्जे से 07 पाव देशी प्लेन शराब बिक्री रकम 500/- रूपये, (04) धर्मेंद्र कुमार साहू के कब्जे से 30 पाव देशी प्लेन शराब एवं बिक्री रकम 100/-रूपये, (05) मोहन मेहर उर्फ भक्की के कब्जे से 11 पाव देशी प्लेन शराब एवं बिक्री रकम 200/-रूपये, जुमला 118 पाव देशी प्लेन शराब, 03 नग अंग्रेजी बियर, कीमत 10,070/- रूपये तथा बिक्री रकम 2700/- रूपये बरामद किया गया है।
आरोपी (01)भाई राम कंवर के विरूद्ध थाना सारागांव में अपराध क्रमांक 134/23, (02) मो. इस्माईल के विरूद्ध थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 354/23, (03) नील कुमार मिरी के विरूद्ध थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 365/23, (04) धर्मेंद्र कुमार साहू के विरूद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 722/23, (05) मोहन मेहर उर्फ भक्की के विरूद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 724/ 2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत विधिवत् कार्यवाही की गई है।
इन प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक संजीव बैरागी, निरीक्षक अशोक वैष्णव, उपनिरीक्षक मनोहर सिन्हा एवं सायबर टीम से निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, उपनिरीक्षक पारस पटेल, प्रधान आरक्षक राजकुमार चन्द्रा, आरक्षक गिरीश कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।