सरगुजा पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपियों पर निरंतर कार्यवाही जारी : थाना गांधीनगर एवं विशेष पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए ड्रग तस्कर को किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.
October 22, 2023आरोपी के कब्जे से 137 नग अवैध नशीला कफ सिरफ कीमत लगभग 68 हजार रुपये किया गया बरामद
थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 426/23 धारा 21(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा
अंबिकापुर : आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिले में क़ानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने एवं नशे के अवैध कारोबार में लिप्त संदेहियों पर लगातार पैनी नजर रखकर सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही हैं।
इसी तारतम्य में दिनांक 21 अक्टूबर 23 को थाना गांधीनगर पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति बनारस रोड में चठिरमा बैरियर के पास काफी मात्र में अवैध नशीला कफ सिरफ रखकर बेचने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। तत्काल संयुक्त पुलिस टीम द्वारा संदेही की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, जिसने अपना नाम आशीष कुमार शर्मा आत्मज स्वर्गीय परशुराम शर्मा उम्र 35 वर्ष साकिन ब्रम्ह रोड अम्बिकापुर का होना बताया। संदेही की तलाशी लेने पर 137 नग अवैध नशीला कफ सिरफ कीमत लगभग 68 हजार रुपये बरामद किया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर अवैध नशीला कफ सिरफ रखकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश करना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 426/23 धारा 21(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक अमृत सिंह, आरक्षक अनुज जायसवाल, आरक्षक शाहबाज खान, आरक्षक सीनू फ़िरदौशी, आरक्षक मनीष सिंह, आरक्षक अतुल सिंह, आरक्षक जितेश साहू, आरक्षक अरविन्द उपाध्याय, आरक्षक उमाशंकर साहू, आरक्षक अनिल सिंह परिहार, आरक्षक ऋषभ सिंह सम्मिलित रहे।