विधानसभा निर्वाचन 2023 : निर्वाचन व्यय प्रेक्षक आईआरएस यदुवंश यादव ने लोदाम, आरा, डडगांव, कांची, चम्पा, दुर्गापारा चेक पोस्ट का किया निरीक्षण

Advertisements
Advertisements

व्यय प्रेक्षक ने स्थैतिक निगरानी दल को सजगता के साथ दायित्व निर्वहन करने के दिए निर्देश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जशपुर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जशपुर के लिए नियुक्त निर्वाचन व्यय प्रेक्षक आईआरएस श्री यदुवंश यादव ने छत्तीसगढ़ और झारखंड अंतर्राज्यीय, अंतरजिला सीमा पर स्थित लोदाम, आरा, डडगांव, कांची, चम्पा,दुर्गापारा चेक पोस्ट का निरीक्षण किया और स्थैतिक निगरानी दल के कार्यों की जानकारी ली। वहीं चेक पोस्ट में 24 घण्टे निगरानी के लिए स्थापित सीसीटीवी का भी अवलोकन किया। उन्होंने इस दौरान स्थैतिक निगरानी दल को सजगता से कार्य सम्पादित किये जाने निर्देशित करते हुए सभी वाहनों की जांच करने सहित संदिग्ध नकदी तथा अन्य सामग्रियों के परिवहन पर सतत निगरानी रखे जाने कहा। इस मौके पर निर्वाचन दायित्व से जुड़े अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!