जुआ खेलने वाले आठ आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, आरोपियों के विरूद्ध धारा 3 (2) छ.ग. जुआ अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

Advertisements
Advertisements

आरोपी – परस राम साहू उम्र 57 साल निवासी पडरिया अकलतरा, विनोद कुमार सोनझरी उम्र 26 साल निवासी पडरिया अकलतरा, रवि शंकर सोनझरी उम्र 30 साल निवासी पडरिया अकलतरा, दिलीप चन्द्राकर उम्र 39 साल निवासी जयराम नगर थाना मस्तुरी, भीम यादव उम्र 35 साल निवासी जयराम नगर थाना मस्तुरी, राजकुमार जगत उम्र 34 साल निवासी धनिया थाना सीपत, प्रभाकर पाटले उम्र 27 साल निवासी रसौदा बलौदा, अजय कुमार साहू उम्र 35 साल निवासी डोंगरी बलौदा.

आरोपियों के कब्जे से बरामद – (01) नगदी रकम 19000/-रूपया एवं 52 पत्ती ताश, (02) कार सेलेरियो क्रमांक CG- 10-AP-4777 कीमत 2,50,000/- रूपये, (03) मोटर सायकल प्लेटिना CG-11-BH-0562 कीमत 20000/- रूपये, (04) मोटर सायकल डीलक्स CG-10-BE-0576 कीमत 20000/- रूपये, जुमला कीमत 3,09,000/- रूपये.

अकलतरा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

जांजगीर-चाम्पा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 22 अक्टूबर 23 को मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम पड़रिया दल्हा नर्सरी में कुछ लोग रूपये पैसा का दांव लगाकर, काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं, जिसकी सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया।

मौके पर आरोपी (01) परस राम साहू उम्र 57 साल निवासी पडरिया थाना अकलतरा, (02) विनोद कुमार सोनझरी उम्र 26 साल निवासी पडरिया थाना अकलतरा, (03) रवि शंकर सोनझरी उम्र 30 साल निवासी पडरिया थाना अकलतरा, (04) दिलीप चन्द्राकर उम्र 39 साल निवासी जयराम नगर थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर, (05) भीम यादव उम्र 35 साल निवासी जयराम नगर थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर, (06) राजकुमार जगत उम्र 34 साल निवासी धनिया थाना सीपत जिला बिलासपुर, (07) प्रभाकर पाटले उम्र 27 साल निवासी रसौदा थाना बलौदा, (08) अजय कुमार साहू उम्र 35 साल निवासी डोंगरी थाना बलौदा को जुआ खेलते पाया गया।

आरोपियों के कब्जे से जुमला (01) नगदी रकम 19000/- रूपये एवं 52 पत्ती ताश एवं घटना स्थल पर से कार सेलेरियो क्रमांक CG 10 AP-4777 कीमत 2,50,000/- रूपये, मोटर सायकल प्लेटिना CG-11-BH –0562 कीमत 20000/- रूपये, मोटर सायकल डीलक्स CG-10-BE-0576 कीमत 20000/- रूपये जुमला कीमत 3,09,000/- रूपये को गवाहों के समक्ष बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 533/2023 धारा 3 (2) जुआ अधिनियम कायम कर विधिवत् गिरफ्तार कर छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही किया गया।

इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक तुलसिंह पट्टावी, उपनिरीक्षक बाबुलाल कोसरिया एवं थाना अकलतरा पुलिस का सराहनी योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!