परिवार परामर्श केन्द्र सिटी कोतवाली जशपुर में समझौते से निपट रहे मामले, 2 प्रकरणों में हुआ आपसी समझौता, 3 को न्यायालय जाने की मिली सलाह
December 10, 2021समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर. परिवार परामर्श केन्द्र सिटी कोतवाली जशपुर में सदस्य/काउंसलर की उपस्थिति में बैठक आयोजित कर 18 प्रकरणों की सुनवाई करते हुये 2 प्रकरण में आपसी समझौता, 3 प्रकरणों में न्यायालय जाने की सलाह दी गई।
जिला मुख्यालय जशपुर स्थित परिवार परामर्श केन्द्र सिटी कोतवाली जशपुर में 18 प्रकरणों की सुनवाई के लिये सदस्य/काउन्सलर की उपस्थिति में बैठक आयोजित कर सुनवाई की गई जिसमें 2 प्रकरणों में आपसी समझौता, 3 प्रकरण में माननीय न्यायालय जाने की सलाह दी गई। 3 प्रकरण में केवल 1 पक्ष उपस्थित आये, 10 प्रकरणों में कोई पक्ष उपस्थित नहीं आये।
परिवार परामर्श केन्द्र की बैठक में मामलों की सुनवाई हेतु महिला सेल से उप निरीक्षक तेजेस्वरी स्वर्णकार, म.आर. 113 मुन्नी देवी, म.आर. 487 कमली पैंकरा, म.आर. 720 अरूणा तिर्की, आर. 730 प्रशन्न सिंह उपस्थित रहे।