थाना तारबाहर और ACCU सेल की संयुक्त कार्रवाई : होटल सेंट्रल पॉइंट फड़ में जुआ खेलते सात आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, आरोपियों से कुल 63,100/- रूपये एवं 52 पत्ती ताश की गई जप्त.

Advertisements
Advertisements

जुआ के फड़ में थाना तारबाहर की बड़ी कार्यवाही,आरोपियों के विरुद्ध धारा – 3 (2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के अंतर्गत अपराध क्रमांक 358/2023 पंजीबद्ध.

तारबहार पुलिस की कार्यवाही, एक प्रकरण में सात आरोपियों से कुल 63,100/- रूपये एवं 52 पत्ती ता जप्त.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि विधान सभा चुनाव के मद्देनजर बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार सक्रिय होकर बड़ी-बड़ी कार्यवाही की जा रही हैl बिलासपुर पुलिस कप्तान श्री संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल के द्वारा जुआ सट्टा पर कड़ी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये थे। जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री संदीप पटेल के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी विजय कुमार चौधरी के द्वारा टीम बनाकर थाना तारबहार क्षेत्र के होटल सेंट्रल प्वाइंट में जुआ खेलते पाये जाने पर जुआडियों पर तारबहार पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गयाl

कार्यवाही के दौरान फड़ में जुआ खेलत रहे कुल 07 जुआड़ियों 01 – कमल कुमार पिता राजपाल उम्र 50 वर्ष निवासी करबला रोड थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर, 02 – दीपक जैन सुतारिया पिता बी डी जैन उम्र 57 वर्ष निवासी टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर, 03 – तरुण कुमार पिता स्वर्गीय बलदेव उम्र 48 वर्ष निवासी विद्यानगर थाना तारबहार बिलासपुर, 04 – सतीश सलूजा पिता आर सलूजा उम्र 51 वर्ष निवासी दयालबंद थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर, 05 – विशाल जीवनी पिता नंदलाल जीवनी उम्र 31 वर्ष निवासी बिनोवा नगर थाना तारबाहर बिलासपुर, 06 – अनूप मेघानी पिता एम मेघानी उम्र 55 वर्ष निवासी बिनोवा नगर थाना तारबहार बिलासपुर, 07 – दिलीप बेलानी पिता बी एम बेलानी उम्र 49 वर्ष निवासी तारबाहर बिलासपुर छ.ग. को रूपये पैसे का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर आरोपियों से जुमला रकम 63,100/- रूपये एवं एक फर्ड 52 पत्ती ताश जप्त कर जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना तारबहार के प्रभारी निरीक्षक श्री विजय कुमार चौधरी, निरीक्षक श्रवण टंडन, निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू, प्रधान आरक्षक बलवीर सिंह, प्रधान आरक्षक सूरज तिवारी, आरक्षक संदीप, आरक्षक सरफराज खान, आरक्षक तरुण केसरवानी, आरक्षक पाटले, आरक्षक मुरली, आरक्षक अरविंद, आरक्षक आनंत, आरक्षक रूपलाल, आरक्षक सुखदेव पलके का योगदान रहाl

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!