ठंड के दिनों में भी रेल यात्रियों को मिलेगी व्यवधान-मुक्त रेल सेवा : 1 नवम्बर से चलाई जाएगी शीतकालीन पेट्रोलिंग

मंडल के सभी रेल पाथों पर 1 नवम्बर से चलाई जाएगी शीतकालीन पेट्रोलिंग हेतु विशेष संरक्षा अभियान, शीतकालीन पेट्रोलिंग की तैयारी कर ली गई है पूर्ण

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

गाड़ियों का संरक्षित परिचालन सुनिश्चित करना रेलवे की पहली प्राथमिकता रही है | गाड़ियों के संरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय के मार्गदर्शन में मंडल में अनेक अभियान चलाये जा रहे हैं | इसी कड़ी में ठंड के दिनों में भी सुगम एवं निर्बाध रूप से व्यवधान-मुक्त रेल सेवा प्रदान करने हेतु शीतकालीन पेट्रोलिंग की पूरी तैयारी कर ली गई है जिसे 01 नवम्बर से मंडल के सभी रेल पाथों पर योजनाबद्ध तरीके से किए जायेंगे |

मंड़ल रेल प्रशासन द्वारा शीतकालीन के दौरान गाड़ियों के सुरक्षित परिचालन और निर्बाध रेल सेवा सुनिश्चित करने की दिशा में योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है | सभी सेक्शनों के संरक्षा से जुड़े इंजीनियरिंग विभाग के फील्ड कर्मचारियों अथवा पैट्रोलमेनों का काउन्सलिन्ग संरक्षा सेमिनार के आयोजन के माध्यम से की जा रही है | इस दौरान उन्हें शीतकालीन के दौरान ट्रैक सुरक्षा, जैसे वेल्ड/रेल फ्रैक्चर आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है | योजनाबद्ध तरीके से पैट्रोलमेनों द्वारा शीतकालीन पेट्रोलिंग के कार्य 01 नवम्बर से किए जाएंगे | मंडल में सभी गश्ती दलों द्वारा प्रतिदिन रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे तक पेट्रोलिंग का कार्य किया जाएगा | ठंड के दिनों में रेल व वेल्ड फ्रेक्चर की घटनाएँ न हों इसके लिए डी-स्क्रीनिंग के कार्य योजनाबद्ध तरीके से व्यापक स्तर पर कराये जा रहे हैं | साथ ही ट्रैक की बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु चाबीदार द्वारा सुबह 05 बजे से ही ट्रैक निरीक्षण का कार्य प्रतिदिन किया जाएगा |

इसके साथ ही मंडल के सभी सम्बन्धित विभागों द्वारा शीतकालीन के पूर्व विशेष अभियान चलाया गया है, जिसके तहत समपार फाटकों, रेल पुलों, रेल पथों, संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े संसाधनों, ओ.एच.ई.लाइन, सम्बद्ध उपकरणों, सिग्नल प्रणाली आदि का सघन निरीक्षण एवं जांचकर आवश्यकतानुसार उनका अनुरक्षण किया गया है, जिससे शीतकालीन के दौरान भी रेल परिचालन निर्बाध और सुचारू रूप से चलता रहे ।

Advertisements
error: Content is protected !!