हिर्री पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा वाहन चेकिंग पाईंट पर डी.जे. परिवहन करने वाले दो पिक-अप वाहन पर की गई बड़ी कार्यवाही

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (ips) के द्वारा जिले. में डी.जे. एवं तेज साउण्ड बाक्स घुमाल स्पीकर लगाकर वाहनो का स्वरुप बदल कर परिचालन करने वाले पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा, नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा कृष्ण कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी हिर्री हरिशचन्द्र टाण्डेकर के मार्ग दर्शन में दिनांक 24.10.2023 हिर्री पुलिस द्वारा भोजपुरी टोल प्लाजा के पास वाहन चेकिंग पाईंट लगाया गया था जो बाहर से आ रहे डी.जे. वाहन कमाक सी.जी.13 एल.ए. 2673 को रोककर वैधानिक कार्यवाही करते हुये परिवहन विभाग बिलासपुर को सुचना दिया गया जो परिहवन विभाग द्वारा डी.जे. संचालक गजेन्द्र कुमार को 25000/- रुपये का जुर्माना लगाया गया है एवं दिनांक 25.10.2023 को पिक-अप वाहन क्रमाक सी.जी.07. बी.टी. 9093 में तेज साउण्ड बाक्स घुमाल स्पीकर लगाकर वाहन का स्वरूप बदल कर परिवहन करते पाये जाने वैधानिक कार्यवाही करते हुये थाना लेकर आये एवं परिवहन विभाग बिलासपुर को सुचना दिया गया है। नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!