अभियान निजात चलाकर जुआ पर की गई कार्यवाही : सार्वजनिक जगह पर जुआ खेलते सात आरोपी हुए गिरफ्तार, आरोपियों से नगदी 40,800/- रुपये एवं 04 मोटरसाइकिल की गई जप्त,

Advertisements
Advertisements

थाना पचपेड़ी पुलिस द्वारा दिनांक 27 अक्टूबर 2023 को अपराध क्रमांक – 363/23 धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

नाम आरोपी – मनहरण खांडे पिता कृष्णा खांडे उम्र 40 साल सा. जोन्धरा, कामता प्रसाद गोंड़ पिता परदेशी उम्र 57 साल सा. दगोरी थाना बिल्हा, ईश्वर बंजारे पिता राम भरोष बंजारे उम्र 30 साल, विजय बंजारे पिता सियाराम बंजारे उम्र 30 साल सा. लवन थाना व जिला बलौदा बाजार, देवी प्रसाद पिता स्व. काशीराम राठौर उम्र 57 साल सा. गतौरा थाना मस्तुरी, नंद कुमार दिनकर पिता पहारू राम दिनकर उम्र 34 साल सा. कोसीर थाना पामगढ़ जिला जांजगीर-चांपा, कमलेश सूर्यवंशी पिता शगुन राम सूर्यवंशी उम्र 53 साल साकिन धनगांव थाना पामगढ़ जिला जांजगीर-चांपा.

आरोपियों से की गई जप्ती – 40,800/- रुपए नगद, 52 पत्ती ताश एव04 मोटर सायकिल.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर.

बिलासपुर : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष सिंह के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा, अनुविभागीय पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बिलासपुर श्री उदयन बेहार के मार्गदर्शन में अभियान निजात के दौरान अवैध शराब,जुआ, सट्टा पर लगातार कार्यवाही हेतु निर्देशित करने पर दिनांक 27 अक्टूबर 2023 को थाना पचपेड़ी पुलिस द्वारा टीम बनाकर मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम कुकुर्दीकला शिवनाथ नदी के पास आम जगह पर कुछ लोग 52 पत्ती से पैसे पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं, सूचना पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई। कुछ जुआड़ी पुलिस को देख कर भाग गए, सात जुआरी जुआ खेलते मिले, जिनसे 40,800/- रूपये  नगद, 52 पत्ती ताश एवं 04 नग मोटरसाइकिल को जप्त कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय उनिरीक्षक पिल्लू राम मण्डावी, प्रधान आरक्षक दुलार साय टोप्पो, आरक्षक सचिन तिवारी, आरक्षक सुनील बंजारा, आरक्षक रघुनाथ रेड्डी का विशेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!