CG BREAKING : कांग्रेस विधायक के बाद अब पत्नी पर कार्रवाई, बगावत करने के आरोप में कांति नाग पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित, आदेश जारी…

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

छत्तीसगढ़ में टिकट वितरण के बाद भाजपा और कांग्रेस में कई नेता बगावत पर उतर आए हैं। इस पर पार्टी भी कार्रवाई करना शुरू कर दी है। कांग्रेस विधायक अनूप नाग के बगावती सूर दिखाने पर पार्टी ने निष्कासित कर दिया और अब उनकी पत्नी कांति नाग को भी पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी, राजीव भवन, शंकर नगर चौक, रायपुर द्वारा निष्कासन आदेश जारी किया गया है जिसमे उल्लेख है कि विधानसभा चुनाव-2023 में 79 अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ व पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण प्रदेश प्रतिनिधि श्रीमती कांति नाग के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के आदेशानुसार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!