अवैध मदिरा विक्रेताओं पर आबकारी विभाग बिलासपुर की बड़ी कार्यवाही, दो दिन में 806 लीटर महुआ शराब एवं 3795 किलो महुआ लाहान जप्त, 5 आरोपी गिरफ्तार

अवैध मदिरा विक्रेताओं पर आबकारी विभाग बिलासपुर की बड़ी कार्यवाही, दो दिन में 806 लीटर महुआ शराब एवं 3795 किलो महुआ लाहान जप्त, 5 आरोपी गिरफ्तार

October 31, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा अवैध शराब पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश प्रसारित किए गए हैं। इसी क्रम मेंबिलासपुर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण सर के निर्देश तथा उपायुक्त आबकारी  जिला बिलासपुर श्री दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन मेंआबकारी विभाग द्वारा दिनांक 29/10/23एवं30/10/23 को बिल्हाक्षेत्र केग्राम नागारादिह, सारधा में मस्तूरी क्षेत्र के गोंडाडीह,बेल्हा में अवैध मदिरा विक्रेताओं पर कार्यवाही की गई।

1)कायम प्रकरण- 07

2)जप्तसामाग्री   –  806 लीटर महुआ शराब एवं 3795kg महुआ लाहान

3)गिरफ्तारआरोपी- 05

4 अजमानतीय प्रकरण-05

(1)विजय उपाध्याय पिता देवप्रसाद उपाध्याय निवासी ग्राम सारधा थाना चकरभाठा से220लीटर महुआ शराब

2.पंचूराम केंवट पिता पूतराम केंवट से30ली.महुआ शराब

 3.संतोष बंजारे पिता सगुन बंजारे निवासी नगाराडीह से07ली.महुआ शराबजब्त किए जाकर आब.अधि. की धारा34(1)क,34(2),59क के तहत अपराध पंजीबद्ध करआरोपी को जेल निरुद्ध किया

4. अज्ञात प्रकरणों में 1.ग्राम नागरडीह थाना चकरभाठामें 285लीटर महुआ शराब एव 690kg महुआ लाहान,2.ग्राम बेल्हा थाना पचपेड़ी में264लीटर महुआ शराब और495kg लाहान, जब्त किए जाकर आब. अधि. की धारा 34(1)(क) 34(2) 59(क) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किये जाकर विवेचनामें लिया

5.जमानतीय प्रकरण-02

1. रोहित बंजारे पिता हरप्रसाद बंजारे निवासी नगारादिह थाना चकरभाठा से150किलोग्राम महुआ लाहान 2.अनुज पिता छोटकूराम चक्रवर्ती निवासी बेल्हा थाना पचपेड़ी से2450किलोग्राम लाहान जब्त करआब. अधि. की धारा 34(1)च का प्रकरण दर्ज किया।

कार्यवाही में स.जि.आब.अधि. सुश्री कल्पना राठौर,छवि पटेल एवं आब. उपनिरीक्षक महेश राठौर,धर्मेंद्र शुक्ला,ऎश्वर्या मिंज,दिनेश ध्रुव एवं मुख्य आरक्षक जनकराम भगत,आरक्षक सुभाषचन्द्र तिवारी प्रकाश ठाकुर,राजेश यादव, गौरव स्वर्णकार जयशंकरकमलेश,अनिल पाण्डे, साथ रहे।